किसानों के समर्थन में उपवास कर रहे आप कार्यकर्ता गिरफ्तार

आंदोलन कर रहे किसानों के सर्मथन में एक दिन के उपवास पर बैठे आप कार्यकर्ताओं को पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया।

Update: 2020-12-14 11:00 GMT

मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय नेतृत्व के आहवान पर दिल्ली में आंदोलन कर रहे किसानों के सर्मथन में एक दिन के उपवास पर बैठे आप कार्यकर्ताओं को पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया और पुलिस लाईन ले गई। वहां भी कार्यकर्ता उपवास पर रहे और पुलिस की कार्यवाही को दमनात्मक बताया। 

Full View

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देश पर आप कार्यकर्ता सोमवार की सवेरे जिला कार्यालय पर इकटठा हुए और कृषि बिलों समेत अन्य मांगों को लेकर राजधानी दिल्ली में आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में एक दिन के उपवास पर बैठ गये। आप कार्यकर्ताओं ने किसानों की मांगों का समर्थन करते हुए कहा कि आंदोलन कर रहे किसानों की सभी मांगे जायज है और केंद्र हठधर्मी रवैया अख्तियार कर आंदोलन को विफल करने की कोशिश कर रहा है। लेकिन आप कार्यकर्ता सरकार की कोशिशों को सफल नही होने देगे। देश का अन्नदाता अपना घर-बार छोडकर दिल्ली में हाडकपांती ठंड में आंदोलन कर रहा है। लेकिन केंद्र सरकार उनकी सुनवाई नही कर रही है।


\जिला कार्यालय पर आप कार्यकर्ताओं द्वारा किसानों के समर्थन में उपवास करने की जानकारी जब प्रशासन को लगी तो अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर आप कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस हिरासत में लिये गये कार्यकर्ताओं को पुलिस लाईन ले गई। वहां भी आप कार्यकर्ता उपवास पर ही रहे। अनशन पर बैठने वालों में तसव्वुर हुसैन, शहजाद, नबी जैदी, डा.मुसर्रत, नबी जावेद दाहखेडी, शाहनवाज सिददकी, नईम सिददीकी, गुफरान सिददीकी, मोहसीन आदि मुख्यरूप से शामिल रहें। बीती रात से घेराबंदी में लगी पुलिस ने सोमवार की सुबह ही जिलाध्यक्ष अरविंद बालियान को उनके घर में ही नजरबंद कर दिया था, जबकि उपाध्यक्ष रोहन त्यागी को पुलिस ने घर से ले जाकर पुलिस लाईन में बैठा दिया था ।इसकें बावजूद भी आप कार्यकर्ता जिला कार्यालय पर अनशन पर बैठने में कामयाब रहे।

Tags:    

Similar News