खेलमंत्री को आप ने दिखाए काले झंडे- पुलिस के साथ धक्का मुक्की

जब पुलिस ने आप कार्यकर्ताओं को हटाना चाहा तो दोनों पक्षों के बीच धक्का-मुक्की के हालात पैदा हो गए।

Update: 2023-06-24 09:50 GMT

पानीपत। भारतीय जनता पार्टी की ओर से आयोजित की गई रैली में शामिल होने के लिए पहुंचे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने महिला पहलवानों के मुद्दे को लेकर काले झंडे दिखाए हैं। इस दौरान जब पुलिस ने आप कार्यकर्ताओं को हटाना चाहा तो दोनों पक्षों के बीच धक्का-मुक्की के हालात पैदा हो गए।


शनिवार को केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर भारतीय जनता पार्टी की ओर से आयोजित की गई रैली में शामिल होने के लिए पानीपत पहुंचे हैं। शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन में सवार होकर पानीपत पहुंचे केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर का करनाल लोकसभा सांसद संजय भाटिया, पानीपत के शहर विधायक प्रमोद विज समेत अन्य प्रशासनिक अफसरों ने बुके भेंट कर उनका स्वागत किया।

रेलवे स्टेशन से चलकर जब खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ग्रामीण विधायक महिपाल ढांडा के एल्डिको स्थित आवास पर चाय नाश्ते के लिए जा रहे थे तो रास्ते में पहले से ही फील्डिंग सजाए खड़े आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने महिला पहलवानों के मुद्दे को लेकर केंद्रीय खेल मंत्री को काले झंडे दिखाने शुरू कर दिए।

केंद्रीय खेल मंत्री को काले झंडे दिखाए जाने से पुलिस अफसरों व कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में दौड़े पुलिस अफसरों एवं कर्मचारियों ने काले झंडे दिखा रहे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को जब मौके से हटाना चाहा तो दोनों पक्षों के बीच धक्का-मुक्की के हालात पैदा हो गए। रैली की अध्यक्षता पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल को करनी थी लेकिन शुक्रवार की रात किमी कारणों के चलते जब उनका पानीपत दौरा हो रद्द हो गया तो खेल मंत्री अनुराग ठाकुर को रैली की अध्यक्षता करने के लिए बुलावा भेजा गया था।Full View

Tags:    

Similar News