अब विधायक अमानतुल्लाह खान भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार

आम आदमी पार्टी (आप) विधायक अमानतुल्लाह खान के बचाव में उतर आई है।

Update: 2022-09-17 05:20 GMT

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) विधायक अमानतुल्लाह खान के बचाव में उतर आई है।

दिल्ली में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने आप विधायक अमानतुल्लाह खान को दिल्ली वक्फ बोर्ड भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार किया है।

आप ने कहा कि खान को आधारहीन और फर्जी मामले में गिरफ्तार किया गया है।

रिपोर्ट के अनुसार खान की गिरफ्तारी उनके चार ठिकानों पर हुई छापे की कार्रवाई के दौरान मिली नकदी , आपत्तिजनक सामग्री और हथियारों के बाद की गई।

पार्टी ने कहा कि खान को आधारहीन और फर्जी मामले में गिरफ्तार किया गया है। छापे में विधायक के आवास और कार्यालय से कुछ नहीं मिला। यह विधायक को झूठे मामले में फंसाने और आम आदमी पार्टी को बदनाम करने की नयी साजिश है।

एसीबी के अनुसार खान के साझेदार हामिद अली खान मसूद उस्मान के गफूर नगर ठिकाने पर भी छापे की कार्रवाई की गई जहां से नकद बारह लाख रुपये बरामद किए गए।

वार्ता

अब 

Tags:    

Similar News