आम आदमी पार्टी ने भी ठोकी ताल- घोषित किये अपने उम्मीदवार
वनलालमाविया वानछावंग आइजोल पश्चिम-प्रथम विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे।;
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली से बाहर अपने पांव पसारने में लगी आम आदमी पार्टी की ओर से मिजोरम में हो रहे विधानसभा चुनाव को लेकर अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी गई है। दूसरे चरण में चार उम्मीदवारों की सूची जारी करते हुए आम आदमी पार्टी के आलाकमान ने प्रत्याशी बनाए गए नेताओं को इलेक्शन में जुटने का आदेश दिया है।
बृहस्पतिवार को आम आदमी पार्टी ने मिजोरम में हो रहे विधानसभा चुनाव को लेकर अपने चार उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डॉक्टर संदीप पाठक, राज्य प्रभारी राजेश शर्मा एवं प्रदेश अध्यक्ष के संयुक्त हस्ताक्षर से युक्त सूची में पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष एंड्रयू लालरेमकिमा को आइजोल नॉर्थ-तृतीय निर्वाचन क्षेत्र से मैदान में उतारा है।
वनलालमाविया वानछावंग आइजोल पश्चिम-प्रथम विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। जोसेफ बियाकथियांघलीमा को आइजोल पश्चिम तृतीय और लालनगैहावमा पचुआउ को आइजोल दक्षिण-प्रथम से विधानसभा चुनाव लडने का मौका दिया गया है।