शाहपुर में चौकुना मुकाबला - गठबंधन और भाजपा में सीधे टकराव के आसार
गठबंधन प्रत्याशी हाजी इलियास और BJP के प्रमेश सैनी में राजनीतिक पार्टियों के प्रत्याशी होने के कारण सीधे टकराव के आसार..
शाहपुर। नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए शाहपुर में मुकाबला चौकुना बन गया है हालांकि रालोद गठबंधन प्रत्याशी हाजी इलियास और भाजपा के प्रमेश सैनी में राजनीतिक पार्टियों के प्रत्याशी होने के कारण सीधे टकराव के आसार भी बन रहे हैं।
गौरतलब है कि शाहपुर नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए चल रहे मुकाबले में अब चुनाव प्रचार थम चुका है। ऐसे में शाहपुर में मुकाबला 4 प्रत्याशियों के बीच चल रहा है। चारों प्रत्याशी के समर्थक अपनी-अपनी जीत के दावे भी कर रहे हैं लेकिन यह तो कल मतदान के बाद ही तय हो पाएगा शाहपुर में किसके पक्ष में कितना मतदान होगा लेकिन शाहपुर में मुकाबला अभी चौकुना बताया जा रहा है ।
रालोद गठबंधन ने जहां इलियास कुरैशी पर दांव लगाया था तो वहीं भाजपा ने अपनी वर्तमान चेयरमैन परमेश सैनी को टिकट दिया। इसके साथ ही समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष रह चुके और अपनी पत्नी को नगर पंचायत अध्यक्ष पद का चुनाव जिताने वाले श्याम लाल सैनी के साथ साथ ही आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी हाजी अकरम भी मुकाबले को चौकुना बनाने में जुटे हुए हैं। रालोद गठबंधन के हाजी इलियास और भाजपा के प्रमेंश सैनी में इसलिए भी टकराव माना जा रहा है क्योंकि दोनों पार्टियों की तरफ से उनकी पार्टी के कार्यकर्ता और नेताओं ने लगातार चुनाव प्रचार कर उनके समर्थन में वोट मांगे हैं। हाजी इलियास के समर्थन में जहां गठबंधन में शामिल आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर ने चुनावी जनसभा की तथा इसके साथ ही रालोद के बुढ़ाना से विधायक राजपाल बालियान जिस तरह से चुनाव प्रचार की कमान थामे रहे उससे हाजी इलियास के पक्ष में माहौल भी बना है।
इसके साथ ही भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी प्रमेश सैनी के लिए केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान , उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री कपिल देव अग्रवाल , पूर्व विधायक उमेश मलिक सहित भारतीय जनता पार्टी के तमाम नेता , कार्यकर्ता मजबूती से जुटे जुटे हुए थे। यही वजह मानी जा रही है कि शाहपुर में गठबंधन और भाजपा में सीधा टकराव हो सकता है। इसके साथ ही श्यामलाल और बच्ची सैनी भी कस्बे में सभी वर्गों में घूम कर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील करते रहे। उन्होंने शाहपुर के कई मुद्दों को हवा देकर अपने पक्ष में चुनावी माहौल बनाने की भी कोशिश की। इसके साथ ही आम आदमी पार्टी के हाजी अकरम ने भी चुनाव प्रचार में अपना पूरा दमखम लगाया। हालांकि आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश में अभी वजूद में नहीं है लेकिन हाजी अकरम ने चुनाव प्रचार में जी जान लगा हुआ था। चुनाव प्रचार के दौरान उनकी वोटरों को पैसे बांटने की वीडियो वायरल हुई जिसमें उन पर शाहपुर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया। अब यह तो कल वोटर ही तय कर पाएंगे कि शाहपुर में किसकी सरकार बनेगी मगर राजनीतिक लिहाज से हाजी इलियास और प्रमेश सैनी के बीच टक्कर मानी जा रही है लेकिन श्यामलाल सैनी और अकरम मुकाबले को चौकुना बनाने में जुटे हुए हैं।