SP के राष्ट्रीय सचिव के घर 17 हजार नहीं-मिले करोड़ों की टैक्स चोरी के सबूत
जांच पड़ताल के दौरान 14 निजी एवं सार्वजनिक बैंकों के भीतर 2 दर्जन से भी ज्यादा लॉकरों को सीज किया गया है
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव के आवास पर आयकर विभाग की जांच का काम पूरा हो जाने के बाद विभागीय अधिकारियों की ओर से दावा किया जा रहा है कि जांच पड़ताल में करोड़ों रुपए की कर चोरी किए जाने के प्रमाण टीम को मिले हैं। जांच पड़ताल के दौरान 14 निजी एवं सार्वजनिक बैंकों के भीतर 2 दर्जन से भी ज्यादा लॉकरों को सीज किया गया है। प्रारंभिक जांच पड़ताल के दौरान समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव द्वारा बेंगलुरु में संचालित स्कूल एवं कॉलेजों में डोनेशन के माध्यम से करोड़ों रुपए का हेरफेर किए जाने के सबूत मिले हैं। छात्र छात्राओं से डोनेशन से मिली धनराशि को कई शहरों में रियल स्टेट के कारोबार में निवेश किया गया है।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजीव राय के आवास पर आयकर विभाग की ओर से की गई छापामार कार्यवाही के दौरान केवल 17 हजार रुपए की नगदी मिले जाने का दावा किया जा रहा था। लेकिन अब छापामार कार्यवाही खत्म होने के बाद विभागीय अधिकारियों की ओर से पता चल रहा है की छापामार कार्यवाही में करोड़ों रुपए की कर चोरी किए जाने के प्रमाण छापामार टीम के हाथ लगे हैं। जांच पड़ताल करने वाली टीम की ओर से 14 निजी एवं सार्वजनिक बैंकों में किराए पर लिए 2 दर्जन से भी ज्यादा लॉकरों को सीज किया गया है। पूर्वांचल के शहरों के साथ राजधानी लखनऊ में भी करोड़ों रुपए की संपत्तियों के कागजात आयकर विभाग की टीम के हाथ लगे हैं। यह कागजात परिवार की महिलाओं एवं परिजनों के नाम पर दर्ज है। अधिकारियों की पूछताछ में सपा नेता की ओर से बताया गया है कि उन्होंने कई कंपनियों में करोड़ों की फंडिंग की है। लेकिन उनका नाम कहीं भी कागजों में शामिल नहीं है, जबकि उस कंपनी के लाभ में उन्होंने 50 फीसदी तक अपनी हिस्सेदारी तय कर रखी है। जांच के दौरान बेंगलुरु के उपनिदेशक जांच एमके जैन के अलावा बनारस से जेपी चौबे, राकेश कुमार श्रीवास्तव एवं गोपीनाथ चौबे शामिल रहे हैं।