डबल मर्डर: योगी सरकार पर प्रियंका का प्रहार, जंगलराज CM आवास के करीब पहुंचा

हर रोज कई परिवारों को इस जंगलराज के चलते दुख झेलना पड़ रहा है। यहां कोई कहीं भी सुरक्षित नहीं है।;

Update: 2020-08-30 13:02 GMT

लखनऊ। कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने यूपी में निरंतर बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर योगी सरकार पर कडा प्रहार किया है। प्रियंका ने शनिवार शाम लखनऊ में रेलवे के अधिकारी की पत्नी और बेटे की हत्या की घटना पर कहा कि उत्तर प्रदेश में 'जंगलराज' है और कोई भी यहां सुरक्षित नहीं है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, 'उत्तर प्रदेश के सीएम साहब सदन में कुछ भी बोलें, लेकिन उनके आवास के निकट वीआईपी एरिया में दिनदहाड़े रेलवे के बड़े अधिकारी आर.डी बाजपेयी की पत्नी और बेटे की हत्या हो जाना दिखाता है कि उत्तर प्रदेश में जंगलराज का खूनी दायरा मुख्यमंत्री आवास के करीब तक आ पहुंचा है।' कांग्रेस की उत्तर प्रदेश प्रभारी ने यह भी आरोप लगाया कि हर रोज कई परिवारों को इस जंगलराज के चलते दुख झेलना पड़ रहा है। यहां कोई कहीं भी सुरक्षित नहीं है।  


इससे पूर्व प्रियंका गांधी ने औरैया जिले में हुई अन्य एक घटना का हवाला देते हुए ट्वीट किया, 'औरैया में मनोज दुबे की हत्या हो गई। उनके परिवारजनों का वीडियो देखकर बहुत दुख हुआ। परिजनों और पत्रकारों के अनुसार किडनैपिंग के इस केस को पुलिस पांच दिन तक गुमशुदगी साबित करती रही और हाथ पर हाथ धरे बैठी रही।'

उन्होंने तंज़ किया कि क्या यह यूपी की सरकार का अपराध कम करने का तरीका है?

Tags:    

Similar News