मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने राशन सामग्री वितरण पर क्या बोले, सुनिए
राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कौशल विकास मिशन कपिलदेव अग्रवाल ने और क्या क्या जानकारी दी आइये सुनते है उनका पूरा साक्षात्कार ।
मुज़फ्फरनगर । उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कौशल विकास मिशन कपिलदेव अग्रवाल ने आज खोजी न्यूज़ से बातचीत करते हुए बताया कि यूपी सरकार लॉक डाउन के चलते गरीब एंव मजदूरों को एक महीने का राशन वितरण कर रही ताकि कोई भी गरीब व्यक्ति भूखा ना सो सके। समस्त अन्त्योदय योजना के कार्डधारक, पात्र गृहस्थी कार्डधारकों में सम्मिलित मनरेगा जाॅब कार्डधारक,पात्र गृहस्थी कार्डधारकों में सम्मिलित श्रम विभाग में पंजीकृत निर्माण श्रमिक को 35 किग्रा0 राशन (20 किग्रा0 गेहूँ व 15 किग्रा0 चावल) माह अप्रैल, 2020 में निःशुल्क दिया जा रहा है।
राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कौशल विकास मिशन कपिलदेव अग्रवाल ने और क्या क्या जानकारी दी आइये सुनते है उनका पूरा साक्षात्कार ।