ग्राम प्रधान चुनावः गांव में बंटने से पूर्व पकड़ा जहरीली शराब का जखीरा
चुनाव में ग्रामीणों को अपमिश्रित शराब पिलाकर चुनाव को अपने पक्ष में कराने के मंसूबों पर शामली पुलिस ने पानी फेर दिया।
शामली। ग्राम प्रधान चुनाव में ग्रामीणों को अपमिश्रित शराब पिलाकर चुनाव को अपने पक्ष में कराने के मंसूबों पर शामली पुलिस ने पानी फेर दिया। पुलिस ने पांच शातिर आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए अपमिश्रित शराब का जखीरा बरामद किया है। इस दौरान शातिरों के दो साथी फरार हो गये, जिनकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है। एसपी सुकीर्ति माधव ने पुलिस टीम का उत्साहवर्धन करते हुए 25 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।
एसपी शामली सुकीर्ति माधव द्वारा शराब तस्करों, अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत आज कांधला थाना पुलिस व साईबर टीम को बड़ी कामयाबी मिली। पुलिस ने सूचना के आधार पर छोटी नहर डुंगडुगरा पर खड़ी 2 गाड़ियों के साथ पांच आरोपियों को हिरासत में ले लिया। इस दौरान दो आरोपी फरार हो गये। पुलिस ने जब उक्त गाड़ियों की तलाशी ली, तो उनमें से अपमिश्रित शराब का जखीरा बरामद हुआ। पुलिस ने मौके से तोहफा मार्का देशी शराब के 2025 पव्वे, राॅयल स्टेग की अपमिश्रित शराब की एक बोतल, 1500 लीटर रेक्टीफाईड से भरे चार ड्रम, रेक्टीफाईड कैमिकल से भरी 14 प्लास्टिक कैन, 3 लीटर लाल रंग के कैमिकल से भरी दो प्लास्टिक की बोतल, डिग्री/तीव्रता मापक यन्त्र, 2 देशी शराब की बोतल, सील लगाने वाली मशीन, 14000 ढक्कन, 34100 विभिन्न स्टीकर, विभिन्न शराब कंपनियों की हजारों बार कोड चिप्पी, 1000 गत्ता पेटी, खाली पव्वे बरामद किये। पुलिस ने आरोपियों से बरामद स्विफ्ट डिजायर कार व टाटा इंडिगो को कब्जे में लेते हुए उनके संबंध में जांच शुरू कर दी है।
पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम अजय कुमार पुत्र महीपाल सिंह निवासी ग्राम झाल थाना कोतवाली शामली, सुधीर कुमार पुत्र ऋषिपाल सिंह, सचिन कुमार पुत्र सतवीर निवासी ग्राम रठौडा थाना छपरौली बागपत, भूपेन्द्र पुत्र प्रहलाद निवासी ग्राम नाला थाना कांधला शामली, सुनील पुत्र धर्मपाल निवासी ग्राम रठौडा थाना छपरौली जिला बागपत बताये। उन्होंने अपने फरार साथियों के नाम अनिल पुत्र भोपाल निवासी ग्राम झाल थाना कोतवाली जिला शामली व नौशाद (टैंकर ड्राईवर) निवासी ग्राम जोला थाना बुढाना जिला मुजफ्फरनगर बताये।
पूछताछ के दौरान पता चला कि आरोपी अजय के शराब के दो ठेके ग्राम बूढ़पुर और कुरडी जनपद बागपत में है। इस वर्ष ग्राम प्रधान के चुनाव में अजय अपने गांव झांल की दावेदारी कर रहा है। वह शराब बांटकर चुनाव को अपने पक्ष में बनाना चाहता था। इसीलिए उसने अपने साथियों की मदद से रेक्टीफाईड कैमिकल से अलग-अलग मार्का की अंगे्रजी/देशी शराब का निर्माण किया था। रेक्टीफाईड कैमिकल से बनाई गयी शराब को ठेकों से इकट्ठी की गई खाली शराब की बोतलों में भरा जाता है और उन पर स्टीकर एवं होलोग्राम लगाकर उन्हें असली दर्शा दिया जाता है। इस शराब को गांव के अलावा आसपास के गांवों, कस्बों और शहरों में भी उनके द्वारा सप्लाई किया जा रहा था। फरार हुआ आरोपी नौशाद उक्त शराब की सप्लाई मुजफ्फरनगर में करता है। पुलिस ने आरोपियों की अरेस्टिंग के बाद बागपत पुलिस को भी अजय के ठेकों पर बेचे जाने वाली शराब की जांच करने हेतु सूचित किया है। उक्त वहीं उक्त लोगों द्वारा कहां-कहां अपमिश्रित शराब की तस्करी की गई है, इस संबंध में जांच की जा रही है।
आरोपियों को अरेस्ट करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक रोजन्त त्यागी, वरिष्ठ उप निरीक्षक रविन्द्र सिंह, एसआई कर्मवीर सिंह, देवेन्द्र शर्मा, हैड कांस्टेबल अजीत मलिक, कांस्टेबल ललित शर्मा, अभिषेक सांगवान, मुस्तकीम, दिग्विजय हुडडा, तारा सिंह, नितिन त्यागी शामिल रहे। एसपी सुकीर्ति माधव ने शातिरों को अरेस्ट करने वाली टीम को 25 हजार रुपये का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है।