हर्ष फायरिंग की सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल- चढ़ा पुलिस के हत्थे
शादी समारोह में अवैध हथियार से हर्ष फायरिंग के वायरल वीडियो में एक अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था
शामली। सोशल मीडिया पर शादी समारोह में अवैध हथियार से हर्ष फायरिंग के वायरल वीडियो में एक अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। उसी वीडियो दिख रहे अन्य व्यक्तियों की गिरफ्तारी के लिये प्रयास किये जा रहे थे। पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव के निर्देशन में आज थाना कोतवाली पुलिस ने एक वीडियो में दिख रहे एक ओर आरोपी को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है।
सोशल मीडिया पर शादी समारोह में हर्ष फायरिंग का वीडियों वायरल हुआ था। वायरल वीडियों का संज्ञान लेकर पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को वीड़ियो की पहचान कर सम्बन्धित के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। वायरल वीडियो कोतवाली क्षेत्र के आजाद चैक का होने की जानकारी हुई, जिसके क्रम में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा हर्ष फायरिंग करते देख रहे युवकों की पहचान कराकर चिन्हित किया गया। हर्ष फायरिंग के अभियुक्तों पर कार्यवाही करते हुए दिनांक 30.06.2021 को थाना कोतवाली शामली पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त महफूज उर्फ फूजा को वीड़ियों में दिख रहे अवैध हथियार के साथ पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। साथ ही वीड़ियों में दिख रहे अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु प्रयास किये जा रहे थे। जिसके क्रम में दिनांक 04.07.2021 को थाना कोतवाली शामली पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान सूचना पर सोशल मीडिया पर हर्ष फायरिंग के वायरल वीडियों में लिप्त 01 और अभियुक्त मुकीम पुत्र शकील को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है। आरोपी का नाम मुकीम पुत्र शकील निवासी मोहल्ला आजाद चैक थाना कोतवाली जनपद शामली है। पुलिस ने गिरफ्तार एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली शामली पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक सत्यनारायण सिंह दहिया, कांस्टेबल ज्योति प्रकाश मौजूद रहे।