राहगीरों से लूट करने वाले दो आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार
शामली पुलिस ने मुठभेड़ में दो बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
शामली। एसपी सुकीर्ति माधव के निर्देशन में थाना कोतवाली शामली पुलिस ने मुठभेड़ में दो बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने उनके कब्जे से लूट की वारदात में इस्तेमाल की गई बाईक के अलावा अवैध असलहा बरामद किया है। पुलिस ने दोनों बदमाशों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया है। दोनों आरोपी रात्रि के समय राहगीरों से लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे। विगत दिवस की रात्रि भी उन्होंने एक राहगीर के साथ लूट का प्रयास किया था।
जानकारी के अनुसार पुलिस को बलवा गेट पर कुछ संदिग्ध लोगों के मौजूद होने की सूचना मिली। सूचना पाकर पुलिस तुरंत वहां पहुंची और संदिग्धों की घेराबंदी शुरू कर दी। पुलिस को आता देखकर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस जवाबी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से तमंचा 315 बोर, 1 जिंदा कारतूस, 1 खोखा कारतूस, चाकू व लूट बाईक बरामद की। पुलिस पूछताछ में बदमाशों ने अपना नाम सोरभ पुत्र सूरज मलिक निवासी लिलौन थाना कोतवाली शामली, सुंदर पुत्र सिरया निवासी लिलौन थाना कोतवाली शामली बताया। पुलिस ने दोनों बदमाशों को थाने लाकर लिखा-पढ़ी करते हुए दोनों बदमाशों को जेल भेज दिया। पूछताछ में पता चला कि उन्होंने ही विगत दिवस की रात्रि एक राहगीर के साथ लूट की घटना को अंजाम देने का प्रयास किया था।
गौरतलब है कि विगत दिवस की देर रात्रि गगन पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी मीमला थाना कांधला जनपद शामली जब अपने घर जा रहा था, तो बलवा गेट के पास बाईक सवार 2 बदमाशों ने उसके साथ लूट का प्रयास किया था। पीड़ित ने इस संबंध में शामली कोतवाली पर लिखित तहरीर दी थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी थी। पुलिस ने त्वरित रूप से कार्रवाई करते हुए राहगीरों से लूट करने वाले आरोपियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक जयकिशोर, हैड कांस्टेबल अनिल शर्मा, कांस्टेबल राहुल, ज्योति प्रकाश व महताब मौजूद रहे।