DM को किया ट्वीट-तुरन्त बन गया वोटर आई डी कार्ड

छात्रा ने कई बार शिकायत भी दी,मगर फिर भी उसका वोटर आईडी कार्ड नहीं बन पाया

Update: 2021-06-01 07:52 GMT

शामली। 1 साल पहले बीएलओ के माध्यम से दिए गए आवेदन पर भी बीटेक के छात्र का वोटर आईडी कार्ड नहीं बन पाया।

छात्रा ने कई बार शिकायत भी दी,मगर फिर भी उसका वोटर आईडी कार्ड नहीं बन पाया।

छात्रा ने सीधा जिला अधिकारी को ही वोटर आईडी कार्ड की शिकायत को लेकर ट्वीट कर दिया। यकीन करिए ट्वीट करने के कुछ घंटों बाद ही छात्रा का वोटर आईडी कार्ड बनकर तैयार हो गया।

मामला शामली के जलालाबाद थाना क्षेत्र के मोहल्ला कटहरा का है, जहां पर निवास करने वाली बीटेक की छात्रा हितेषी गॉड ने बीएलओ राजवीर सिंह को वोटर आईडी कार्ड बनवाने के लिए दो बार डॉक्यूमेंट। दोनों बार वोटर आईडी कार्ड नहीं बन सका।

1 वर्ष पहले गुरु नानक कन्या इंटर कॉलेज केंद्र पर निरीक्षण करने आए जनपद के सहायक निर्वाचन अधिकारी के संज्ञान में मामला आया, तो उन्होंने जल्द वोटर आईडी कार्ड बनवाने का आश्वासन दिया था। परंतु कोई कार्यवाही नहीं हो सकी। 8 अप्रैल को बीटेक की छात्रा ने ऑनलाइन आवेदन किया मगर इस आवेदन में भी बीएलओ माया गुप्ता को जांच करने की रिपोर्ट दी गई। जांच करते हुए बाहर के निवासी को रिपोर्ट लगाकर आवेदन रिजेक्ट कर दिया। 26 मई को निराश होकर छात्रा ने डीएम जगजीत कौर को वोटर आईडी कार्ड बनवाने के लिए ट्वीट किया। जिस पर उन्होंने तुरंत कार्यवाही करते ही कुछ घंटों में ही छात्र का वोटर आईडी कार्ड बन कर तैयार करा दिया। इसकी जांच BLO राजवीर सिंह ने सत्यापित की।

अपना वोटर आईडी कार्ड वर्षों बाद बनने के बाद छात्रा काफी खुश हुई और उसने जिला अधिकारी जगजीत कौर को भी री-ट्वीट करते हुए धन्यवाद दिया। 

Tags:    

Similar News