चार मोबाइलों के साथ चोर गिरफ्तार
पुलिस ने मोबाइल चोर के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया है
शामली। पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव के नेतृत्व में थाना कैराना पुलिस ने मोबाइल 1 चोर को गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से चार मोबाइल बरामद किये हैं। पुलिस ने मोबाइल चोर के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया है।
पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव के आदेशानुसार चलाये जा रहे चैकिंग वाहन/व्यक्ति के क्रम में थाना कैराना पुलिस ने चैकिंग के दौरान सूचना पर 01 मोबाइल चोर को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है, जिसके कब्जे से चोरी के 04 मोबाइल बरामद हुए हैं। गिरफ्तार आरोपी का नाम सोनू पुत्र चमनलाल निवासी मौहल्ला बडी आल थाना कैराना जनपद शामली है। आरोपी ने पुलिस को पूछताछ में अपराध करने का तरीका बताया कि दिनांक 07.06.2021 को एक व्यक्ति से उसका फोन सैमसंग एस-21 शामली बस स्टैण्ड, थाना कैराना से चोरी किया था। इसके अलावा 03 अन्य मोबाइल वोटो वी-2 को कस्बा शामली के लाल सिंह मार्केट से, सैमसंग जे-2 मोबाइल को शामली से गढीपुख्ता मार्ग की ओर से तथा एम0आई0 मोबाइल को शामली के हनुमान धाम से चोरी किया जाना बताया गया है। बरामद मोबाइलों के सम्बन्ध में थानों से अभियोग/रिपोर्ट (गुमशुदगी मोबाइल) के दर्ज होने की जानकारी की जा रही है। पुलिस ने मोबाइल चोर क खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे कारागार भेज दिया है।
गौरतलब है कि दिनांक 07.06.2021 को पलक सिंह पुत्री परितोष कुमार द्वारा थाना कैराना जनपद शामली पर 01 मोबाइल फोन सैमसंग एस-21 अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिये जाने की तहरीर दाखिल की गयी थी दाखिल तहरीर के आधार पर थाना कैराना पर सुसंगत धाराओं में पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक राहुल कादयान, कांस्टेबल पवन कुमार, विकास कुमार शामिल रहे।