लॉकडाउन में खुला कपड़े का शोरूम- प्रशासन ने किया सील- होगी कार्रवाई

लाॅकडाउन में पैसे कमाने के लिये खोले जा रहे कपड़े के नामचीन शोरूम को प्रशासन ने सील कर दिया। पुलिस ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज करते हुए

Update: 2021-05-13 11:58 GMT

शामली। चारों तरफ तेजी के साथ चल रही कोरोना वायरस की दूसरी लहर की तेज होती रफ्तार को थामने के लिए लगाए गए लाॅकडाउन में पैसे कमाने के लिये खोले जा रहे कपड़े के नामचीन शोरूम को प्रशासन ने सील कर दिया। पुलिस ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज करते हुए महामारी अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई किए जाने की बात कही है।

बृहस्पतिवार को लॉकडाउन की गाइडलाइन के नियमों को ताक पर रखते हुए तमाम बंदिशों के बावजूद शहर का नामचीन बंसल रेडीमेड शोरूम लोगों को कपड़ों की बिक्री करने के लिए खोला गया था। शोरूम मालिक अपने कर्मचारियों के साथ दुकान पर आए ग्राहकों को बिना किसी रोक-टोक के रेडीमेड वस्त्रों की बिक्री कर उसके वसूले गए दाम अपनी गुल्लक में रख रहे थे। इसी बीच किसी व्यक्ति ने मामले की जानकारी पुलिस और प्रशासन को दे दी। तुरंत ही पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी पुलिस फोर्स को साथ लेकर मौके पर पहुंचे। जहां बंसल रेडीमेड शोरूम के प्रबंधक ग्राहकों को आराम के साथ कपड़े बेचते हुए मिले। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को देखते ही शोरूम पर सामान की बिक्री कर रहे प्रबंधक व ग्राहकों की सिट्टी पिट्टी गुम हो गई।   

कोविड-19 और आंशिक लाॅकडाउन के नियमों के उल्लंघन पर प्रशासन ने बड़ा कदम उठाते हुए बंसल रेडीमेड शोरूम को सील कर दिया और महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए कार्यवाही शुरु कर दी। गौरतलब है कि समूचे प्रदेश के साथ जनपद में बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों की रफ्तार को थामने के लिए आगामी 17 जून की सवेरे 7.00 बजे तक के लिए सरकार की ओर से आंशिक लॉकडाउन लगाया गया है। इसके लिए गाइडलाइन जारी करते हुए लोगों को जरूरी सामान की दिक्कत ना हो, इसके लिए किरयाना, डेरी और साग सब्जी आदि की दुकानों को खोलने की तय समय के बीच अनुमति दी गई है। लेकिन कोरोना के संक्रमण और आंशिक लाॅकडाउन के नियमों को ताक पर रखते हुए लोग बिना किसी भय के प्रतिबंधित दुकानों को भी खोलकर लोगों को बिक्री कर रहे हैं। जिसके चलते कोरोना का संक्रमण गांव देहात तक पहुंच रहा है। जिस कारण लिए किए गए इंतजाम निरंतर कम पड़ रहे हैं। लेकिन लोग अपनी लापरवाही के चलते कोरोना संक्रमण के विस्तार में जुटे हुए हैं।

Tags:    

Similar News