रुपये वापिस न करने पर कर दी थी वृद्ध की हत्या
वृद्ध की हत्या करने के एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरे की तलाश जारी है।
शामली। वृद्ध की हत्या करने के एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरे की तलाश जारी है। आरोपी ने बताया कि रुपये वापिस न करने पर उसने अपने साथी के साथ मिलकर वृद्ध की हत्या कर दी थी।
अफजाल उर्फ गुड्डू पुत्र मुस्तफा निवासी झिंझाना ने विगत 29 जनवरी को थाने में तहरीर दी थी। तहरीर में बताया गया था कि उसके पिता 65 वर्षीय मुस्तफा पुत्र जमील घर से कहीं गये थे, लेकिन वापिस नहीं लौटे हैं। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी थी। पुलिस ने जब सीसीटीवी फुटेज खंगाली, तो पता चला कि शाम के समय मुस्तफा दो लोगों के साथ बाईक पर सवार होकर जा रहा था। बाईक चालक की पहचान रवि कश्यप पुत्र धन सिंह तथा दूसरे की पहचान मुस्तफा के पड़ौसी विजय पुत्र मांगेराम के रूप में हुई थी। इस मामले में एसपी सुकीर्ति माधव ने सर्विलांस व एसओजी टीम को भी लगाया था। इस मामले में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रवि को अरेस्ट कर लिया। रवि ने मुस्तफा की हत्या करना कुबूल कर लिया। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर शव को भी बरामद कर लिया।
आरोपी ने बताया कि मुस्तफा पर विजय के रुपये उधार थे। इसको लेकर उसका विजय से विवाद चल रहा था। विगत 29 जनवरी को वह तथा विजय मुस्तफा को बाईक पर बैठाकर वेदखेड़ी के जंगल में ले गये और उसके सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी के पास से आला-ए-कत्ल तमंचा व कारतूस बरामद किया है। हत्यारोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक श्यामवीर, एसआई धर्मवीर सिंह, संजय कुमार, सुनील कुमार, कांस्टेबिल सुधीर कुमार, दुष्यंत, संदीप आदि मौजूद रहे।
रिपोर्टः प्रवीण गर्ग