SP ने की मॉनिटरिंग- मुठभेड़ में दो को चखाया गोली का स्वाद- तीन अरेस्ट

थाना आदर्शनगर मंडी पुलिस की लुटेरों से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने तीन बदमाशों को दबोचने में सफलता अर्जित की है

Update: 2021-08-21 14:02 GMT

शामली। थाना आदर्शनगर मंडी पुलिस की लुटेरों से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने तीन बदमाशों को दबोचने में सफलता अर्जित की है, जिसमें दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गये। मुठभेड़ में बदमाश की गोली से एक कांस्टेबल भी घायल हो गया। मुठभेड़ में घायल बदमाशों एवं पुलिसकर्मी को उपचार हेतु सीएचसी भेजा गया। इस मुठभेड़ की मॉनिटरिंग खुद पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव कर रहे थे। पुलिस ने तीनों बदमाशों के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है।


आगामी रक्षाबन्धन पर्व के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव द्वारा जनपद में चलाये जा रहे सघन चेकिंग एवं सुनसान रास्तांे पर विशेष पेट्रोलिंग एवं चेकिंग अभियान के अनुपालन में थाना आदर्शमण्डी पुलिस की टिटौली-कसेरुवा खुर्द मार्ग पर चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल सवार 3 बदमाशों से हुई मुठभेड़ में पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी फायरिंग में 2 बदमाश घायल हुए हैं, जिनका एक साथी मौके से भागने में सफल रहा था। जिसकी गिरफ्तारी हेतु चलाये गये सघन काम्बिंग ऑपरेशन के दौरान खडी ईख के जंगलो से गिरफ्तार कर लेने में पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता मिली है। बदमाशों द्वारा की गई फायरिंग में पुलिस का एक जवान कांस्टेबल अनिल भी घायल हुआ है। जिसकी स्थिति अब सामान्य है। पुलिस ने घायल बदमाशों के कब्जे से 2 अवैध तमंचे 315 बोर एवं कारतूस/खोखे, लूट की रकम लगभग 15,000 रुपये व लूट की घटना कारित करने में प्रयोग की गयी मोटरसाइकिल हीरो होन्डा स्पेलन्डर प्लस बरामद हुई है। पुलिस को पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम पंकज सैनी उर्फ राहुल पुत्र भागमल निवासी मौहल्ला दयानन्द नगर थाना कोतवाली शामली जनपद शामली (घायल), सागर मलिक पुत्र महिपाल निवासी मौहल्ला दयानन्द नगर थाना कोतवाली शामली जनपद शामली (घायल), विकास पुत्र राजपाल निवासी काबडौत थाना कोतवाली शामली जनपद शामली बताया है। मुठभेड़ में घायल बदमाशों एवं पुलिसकर्मी कांस्टेबल अनिल को उपचार हेतु सीएचसी भेजा गया है।

घायल बदमाशों से की गयी जानकारी में ज्ञात हुआ है कि 4-5 दिन पहले प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक टिटौली से कैश लेकर साइकिल से जा रहे एक अधेड व्यक्ति से उन लोगों ने तमंचे के बल पर 25,000 रुपये की रकम लूट ली थी। जिससे खर्च करने के उपरान्त बरामद रकम 15,000 रुपये उसी लूट की शेष बची रकम है। आज मौके से बरामद मोटरसाइकिल एवं हथियार पूर्व में लूट की घटना कारित किये जाने के लिये उनके द्वारा प्रयोग किये गये थे। बरामदगी/गिरफ्तार के सम्बन्ध में आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तों के अपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी की जा रही है।

गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली टीम में थाना आदर्शमंडी प्रभारी निरीक्षक सुनील नेगी, उपनिरीक्षक संदीप बालियान, राजकमल, राहुल सिसौदिया, कुलदीप, हैड कांस्टेबल अमित कुमार, शिव कुमार, कांस्टेबल अनिल, विकास सांगवान, अर्श्वनी, बिजेन्द्र, निखिल, सुरेन्द्र शामिल रहे। पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव द्वारा बरामदगी एवं गिरफ्तारी करने वाली टीम के उत्साहवर्धन हेतु 20 हजार रुपये की नगद पुरस्कार की घोषणा की गयी है। 

Tags:    

Similar News