SMART GIRL : मेरी बेटी मेरी शान

शामली में मेरी बेटी मेरी शान स्मार्ट गर्ल की दो राष्ट्रीय ऑनलाइन कार्यशाला का शुभारंभ

Update: 2020-06-17 04:17 GMT

शामली भारतीय जैन संघटना के तत्वाधान में शामली में मेरी बेटी मेरी शान स्मार्ट गर्ल की दो राष्ट्रीय ऑनलाइन  कार्यशाला का शुभारंभ BJS के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष  प्रफुल्ल पारीक नागपुर से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष मोहित जैन  ने किया।




 


ट्रेनर डॉ मृदुला जैन ने बताया कि स्मार्ट गर्ल की ऑनलाइन वर्कशॉप शुरू की गई है जिसमें दिल्ली ,तमिलनाडु, महाराष्ट्र मध्य प्रदेश ,राजस्थान, गुजरात, छत्तीसगढ़, हरियाणा, पंजाब, और उत्तर प्रदेश से आगरा, मुजफ्फरनगर ,गाजियाबाद, मेरठ ,सहारनपुर, फिरोजाबाद गोरखपुर और शामली की कुल मिलाकर 80 बेटियों ने भाग लिया।

कार्यशाला को दो भागों में विभाजित किया गया है सुबह 11:00 से 12:30 बजे तक और दूसरी शाम को 5:00 से 6:30 बजे तक शाम की कार्यशाला में BJS के  राष्ट्रीय अध्यक्ष  राजेंद्र  लुकड़ पुणे  से ने शिरकत की और बेटियों का उत्साहवर्धन किया ।




 


डॉक्टर   जैन ने बताया कि आज का विषय था 'स्वजागरूकता' हमारी बेटियां कैसे अपने आप को समझे अपने गुस्से को कैसे कंट्रोल करें कैसे अपने सपने को पूरा करने के लिए मजबूत बनें मेहनत करें. अपने बारे में जागरूक कैसे बनें इन सब बातों को आज बेटियों के साथ डिस्कस किया बेटियों को बताया गया कि कैसे वे अपने गुस्से पर कंट्रोल करके खुश रह सकती हैं ...जिंदगी में हमेशा असफलता और सफलता दोनों का सामना करना पड़ता है तो ऐसा असफलता को भी एक चुनौती मानकर उसे स्वीकार करें और अपने आप को मजबूत रखें कि जो हमारी कमियां रह गई हैं उनको हम सुधार कर अपने लक्ष्य की ओर लगातार अग्रसर रहें.. भारतीय जैन संघटना के पश्चिमी उत्तर प्रदेश स्मार्ट गर्ल हैड अजय जैन शामली के अध्यक्ष पंकज जैन मंत्री ललित जैन और एस के जैन नवनीत जैन भी उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News