त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का मतदान जारी-पोलिंग बूथों पर भीड़
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतदान उत्साह के साथ जारी है
शामली। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतदान उत्साह के साथ जारी है। सवेरे से ही महिला और पुरुष मतदाता बढ़-चढ़कर मतदान करने के लिए अपने पोलिंग बूथों पर पहुंच रहे हैं। सुरक्षा के दृष्टिगत प्रशासन की ओर से सभी मतदान केंद्रों पर पुलिस बल तैनात किया गया है। जिसके चलते जनपद में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान चल रहा है।
सोमवार को जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मतदान के दृष्टिगत बनाए गए सभी पोलिंग बूथों पर सवेरे 7.00 बजे शुरू हुआ मतदान सभी जगह शांति के साथ जारी है। जिला प्रशासन द्वारा पंचायत चुनाव के मद्देनजर जनपद को 12 जोन में बांटा गया है। जिसके तहत जनपद में कुल 518 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जिनमें से 178 मतदान केंद्र संवेदनशील व अति संवेदनशील चिन्हित किये गये है। पंचायत चुनाव को शांति के साथ सकुशल संपन्न कराने के लिए सुरक्षा की दृष्टि से 6000 पुलिसकर्मी लगाए गए हैं। इसके अलावा दो कंपनी सीआरपीएफ, एक अपर पुलिस अधीक्षक, तीन क्षेत्राधिकारियों, 4 डिप्टी एसपी एवं 10 थाना प्रभारी बाहरी जनपदों से मतदान कराने के लिए बुलाए गए हैं। सभी मतदान केंद्रों की निगरानी कैमरे द्वारा कराई जा रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में महिला और पुरुष मतदाता अपने अपने पोलिंग बूथों पर मतदान करने के लिए भारी संख्या में पहुंच रहे हैं। मतदान केंद्र पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है और मतदान शांतिपूर्ण तरीके से जारी है। उधर मतदाताओं का कहना है कि हम लोग गांव के विकास के लिए मतदान कर रहे हैं।