पुलिस ने किया फ्लैग मार्च-SO ने प्रत्याशियों व ग्रामीणों को दी हिदायत

पुलिस फोर्स ने थाना क्षेत्र के अनेक गांवों में पैदल मार्च करते हुए ग्रामीणों से शांतिपूर्ण तरीके से मतदान करने की अपील की

Update: 2021-04-20 13:06 GMT

शामली। एसपी सुकीर्ति माधव के निर्देशन में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को संपन्न कराने के लिए पुलिस रात और दिन कडी भागदौड़ करते हुए प्रत्याशियों व उनके समर्थकों की कारगुजारी पर पैनी निगाहें रख रही है। बाबरी थाना अध्यक्ष नेमचंद सिंह की अगुवाई में पुलिस फोर्स ने थाना क्षेत्र के अनेक गांवों में पैदल मार्च करते हुए ग्रामीणों से शांतिपूर्ण तरीके से मतदान करने की अपील की। इस दौरान उन्होंने चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों व ग्रामीणों से कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए मास्क लगाने की भी हिदायत दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि किसी भी असामाजिक तत्व को पंचायत चुनाव को प्रभावित करने की इजाजत नहीं दी जाएगी। जो भी मतदाताओं को डराने धमकाने या प्रलोभन देने का काम करेगा उसके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही अमल में लाते हुए करारा सबक सिखाया जाएगा।


मंगलवार को बाबरी थाना अध्यक्ष नेमचंद सिंह की अगुवाई में पुलिस फोर्स ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को शांति और निष्पक्षता के साथ संपन्न कराने के लिए थाना क्षेत्र के ग्राम बाबरी, कैडी, हाथी करौदा और बुटराडा आदि गांवों में पैदल मार्च करते हुए ग्रामीणों से शांति और सद्भाव के साथ पंचायत चुनाव में भाग लेने की अपील की। इस दौरान उन्होंने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की प्रक्रिया में भाग ले रहे प्रत्याशियों के अलावा अन्य सभी ग्रामीण कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए मास्क जरूर लगाएं। उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति बिना मास्क लगाए दिखाई देता है तो उसके खिलाफ जुर्माने की कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को शांति और निष्पक्षता के साथ संपन्न कराना पुलिस और प्रशासन की प्राथमिकताओं में शामिल है। जिसके चलते चुनाव में दबंगता दिखाने, प्रत्याशियों को डराने, धमकाने और प्रलोभन देने वाले प्रत्याशियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए अच्छा खासा सबक सिखाया जाएगा। उन्होंने थाना क्षेत्र के सभी प्रत्याशियों को हिदायत देते हुए कहा है कि वह कोई भी ऐसी गलती ना करें जिस कारण पुलिस को कानूनी कार्यवाही करने को विवश होना पड़े। उन्होंने कहा कि यदि कोई प्रत्याशी मिठाई, शराब और पैसे आदि सामान देकर मतदाताओं को लुभाने के लिए प्रलोभन देता है तो इसे आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला मानते हुए संबंधित के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि वह प्रत्याशियों द्वारा दिए जाने वाले प्रलोभन से बचे। क्योंकि इस तरह का प्रलोभन आगे चलकर भ्रष्टाचार को जन्म दे देता है। पैदल भ्रमण के दौरान पुलिस को देखकर ग्रामीणों की सांसे थमी सी रही।



Tags:    

Similar News