सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर होली मदर एकेडमी में श्रद्धा सुमन अर्पित कर नमन किया गया

होली मदर एकेडमी के बच्चों को नेता सुभाष चंद्र बोस के जीवन काल के बारे में बताया गया

Update: 2020-01-23 11:16 GMT

शामली थानाभवन के विद्यालय होली मदर एकेडमी में सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर नन्हे बच्चों व विद्यालय प्रबंधन ने नेताजी को श्रद्धा सुमन अर्पित कर नमन किया ।

विद्यालय के बच्चों को नेता सुभाष चंद्र बोस के जीवन काल के बारे में बताया गया कि किस प्रकार उन्होंने अंग्रेजों से लोहा लेते हुए हमें आजादी दिलाई आज़ाद हिंद फौज का गठन कर देश के युवाओं में आजादी के लिए जो उत्साह पैदा किया था उसी के कारण आज हम अपने घरों में आजादी से जी रहे हैं ।विद्यालय चेयरमैन  संगीत गोयल ने कहा कि ऐसे शूरवीर की धरती पर हमेशा आवश्यकता है जो देश के युवाओं को संगठित कर सही मार्ग पर ले जा सके। अंग्रेजों के लिए नेताजी को मारना इतना आसान नहीं था लेकिन एक विमान हादसे में उनकी मृत्यु देश के लिए कभी पूर्ण ना होने वाली कमी है ।ऐसे योद्धा को विद्यालय परिवार सत सत नमन करता है।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य उमेश शर्मा विशाल कुमार ,अंजू रानी, हिमानी , शिखा राणा प्रिया आदि समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।

Tags:    

Similar News