आज सोमवार से यहां भी लगा नाइट कर्फ्यू- समय निर्धारित
रात्रि कर्फ्यू की अवधि रात के 9.00 बजे से लेकर सवेरे 6.00 बजे तक निर्धारित की गई है। कर्फ्यू के दौरान रात के समय जिले में सब कुछ बंद रहेगा।
शामली। जिला अधिकारी जसजीत कौर ने जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या को देखते हुए जनपद में रात्रि कर्फ्यू लगाने की घोषणा कर दी है। सोमवार की रात से नाइट कर्फ्यू अगले आदेशों तक लागू कर दिया गया है। रात्रि कर्फ्यू की अवधि रात के 9.00 बजे से लेकर सवेरे 6.00 बजे तक निर्धारित की गई है। कर्फ्यू के दौरान रात के समय जिले में सब कुछ बंद रहेगा। यदि किसी ने नियमों के उल्लंघन का प्रयास किया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
सोमवार को जिलाधिकारी जसजीत कौर ने जनपद में निरंतर अपने पांव जमा रहे कोरोना की रफ्तार को थामने के लिए रात्रि कर्फ्यू का एलान कर दिया। सोमवार की रात 9.00 बजे से आरंभ हुआ नाइट कर्फ्यू अगले आदेशों तक जारी रहेगा। डीएम जसजीत कौर ने बताया कि रात्रि कर्फ्यू की अवधि रात के 9.00 बजे से लेकर सवेरे 6.00 बजे तक निर्धारित की गई है। नाइट कर्फ्यू के दौरान जनपद में सभी गतिविधियां बंद रहेगी। उन्होंने हिदायत दी कि यदि किसी ने रात्रि कर्फ्यू के लिए बनाए गए नियमों का उल्लंघन किया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि शामली में एक साथ 209 कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने से हड़कंप मच गया है। इस समय जनपद में एक्टिव केसों की संख्या 600 से भी ज्यादा हो गई है। डीएम जसजीत कौर ने कहा है कि नाइट कर्फ्यू की बाबत निर्धारित की गई गाइडलाइन जल्द ही जारी कर दी जाएगी। शामली में अभी तक 1 दिन में मिलने वाले कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 सैकड़ा से भी कम रही थी। लेकिन शनिवार को कोरोना ने अपना विस्फोट किया। जिसके चलते एक ही दिन में 209 कोरोना संक्रमित मरीज मिल गए। जिलाधिकारी जसजीत कौर ने कहा है कि बाहर से आने वाले प्रवासी कामगार अगर अपने आने की सूचना प्रशासन को नहीं देंगे तो उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा। सोमवार की रात से लागू होने वाले नाइट कर्फ्यू का सख्ती के साथ पालन कराया जाएगा।