श्रमिक सीएसी सेन्टर से सम्पर्क कर श्रमिक पंजीयन हेतु कार्यवाही करना करें सुनिश्चित

Update: 2020-09-03 13:34 GMT

शामली। सहायक श्रमायुक्त, (डाॅ0 एस0के0 अग्रहरि) ने बताया कि अपर मुख्य सचिव, श्रम अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड लखनऊ के पत्र के क्रम में दिनांक 06.08.2020 के माध्यम से भारत सरकार के निर्देश पर भवन निर्माण श्रमिकों के पंजीयन, उनके नवीनीकरण तथा हितलाभ योजनाओं में आच्छादन के सम्बन्ध में माह जुलाई-सितम्बर, 2020 के मध्य मिशन मोड प्रोजेक्ट संचालित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है, जिसके अन्तर्गत ऐसे श्रमिकों जो लेबर अड्डों, रियल स्टेट हब, निर्माण कार्य स्थलों निवास करते है एवं ऐसी अन्य प्रकृति के कार्यस्थानों पर श्रमिक पंजीयन किये जाने है, जिसके अन्तर्गत भवन निर्माण श्रमिकों के शत-प्रतिशत पंजीयन कराये जाने हेतु अभियान अवधि में जिला प्रशासन द्वारा राजस्व, पंचायती राज, नगर विकास के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भी अपना सहयोग दिये जाने निर्देशित किया गया है। पंजीयन की समस्त कार्यवाही आॅन-लाइन रूप से ही की जानी है। भारत सरकार द्वारा श्रमिक पंजीयन हेतु 90 दिन के कार्य प्रमाण-पत्र को स्व-प्रमाणन के आधार पर लिये जाने का निर्देश दिया गया है।

उक्त के सम्बन्ध में जनपद शामली निवासी समस्त भवन निर्माण श्रमिकों से अनुरोध है कि वह अपने निकटस्थ कार्यालयध्/सी0एस0सी0 सेन्टर से सम्पर्क कर अपना श्रमिक पंजीयन हेतु कार्यवाही करना सुनिश्चित करें, ताकि शासन द्वारा जारी की गई योजनाओं से समस्त श्रमिकों को लाभान्वित किया जा सके।

Similar News