भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदेय स्थलों के संशोधन के प्रस्ताव का अनुमोदन

जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी, अखिलेश सिंह ने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश, लखनऊ को भारत निर्वाचन आयोग से अनुमोदन हेतु भेजे गये मतदेय स्थलों के संशोधन प्रस्ताव का भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिनांक 25 सितम्बर, 2019 द्वारा अनुमोदन कर दिया है जिसका विवरण निम्न है।

Update: 2019-10-01 10:06 GMT

शामली। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी, अखिलेश सिंह ने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश, लखनऊ को भारत निर्वाचन आयोग से अनुमोदन हेतु भेजे गये मतदेय स्थलों के संशोधन प्रस्ताव का भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिनांक 25 सितम्बर, 2019 द्वारा अनुमोदन कर दिया है जिसका विवरण निम्न है।

उन्होंने बताया कि 1.विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की संख्या व नाम 8-कैराना, आयोग के अनुमोदन हेतु भेजे गये मतदेय स्थल की संख्या व नाम 69, राष्ट्रीय शिक्षा सदन कन्या जू0हा0स्कूल क0नं0-1 झिंझाना, आयोग द्वारा अनुमोदित मतदेय स्थल की संख्या व नाम 69, राष्ट्रीय शिक्षा सदन इण्टर काॅलेज क0नं0-15 झिंझाना।

उन्होंने बताया कि 2.विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की संख्या व नाम 9-थानाभवन, आयोग के अनुमोदन हेतु भेजे गये मतदेय स्थल की संख्या व नाम 211, आदर्श उच्च मा0वि0 का दक्षिणी भाग का क0नं0-2 हरडफतेहपुर, आयोग द्वारा अनुमोदित मतदेय स्थल की संख्या व नाम 211, कन्या जू0हा0स्कूल क0नं0-1 हरडफतेहपुर।

उन्होंने बताया कि 3.विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की संख्या व नाम 9-थानाभवन, आयोग के अनुमोदन हेतु भेजे गये मतदेय स्थल की संख्या व नाम 212, आदर्श उच्च मा0वि0 का दक्षिणी भाग का क0नं0-3 हरडफतेहपुर, आयोग द्वारा अनुमोदित मतदेय स्थल की संख्या व नाम 212, कन्या जू0हा0स्कूल क0नं0-2 हरडफतेहपुर।

उन्होंने बताया कि 4.विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की संख्या व नाम 10-शामली, आयोग के अनुमोदन हेतु भेजे गये मतदेय स्थल की संख्या व नाम 313, दीपचन्द पब्लिक स्कूल रायजादगान कांधला, आयोग द्वारा अनुमोदित मतदेय स्थल की संख्या व नाम 313, आर्य बाल विद्यालय जू0हा0स्कूल रायजादगान कांधला।    

Tags:    

Similar News