गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने शामली में उद्यम समागम एवं एक जनपद-एक उत्पाद (ODOP) की दो दिवसीय प्रदर्शनी का उद्घाटन किया

उद्यम समागम एवं एक जनपद-एक उत्पाद (ODOP) (लौह कला) की प्रदर्शनी दो दिन तक चलेंगी जिसमें शामली जनपद में निर्मित विभिन्न प्रकार के उत्पादकों की प्रदर्शनी लगाई गई है। जिससे आमजन प्रोडक्ट देखकर अपने जिले में निर्मित प्रोडक्ट को खरीद सके और जिले के उद्यमियों को उसका लाभ मिल सके

Update: 2019-09-28 03:05 GMT

शामली ।  कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने  शामली में उद्यम समागम एवं एक जनपद-एक उत्पाद (ODOP) (लौह कला) की दो दिवसीय प्रदर्शनी का  फीता काटकर उद्घाटन किया।




 



 उद्यम समागम एवं एक जनपद-एक उत्पाद (ODOP) (लौह कला) की प्रदर्शनी दो दिन तक चलेंगी जिसमें शामली जनपद में निर्मित विभिन्न प्रकार के उत्पादकों की प्रदर्शनी लगाई गई है। जिससे आमजन प्रोडक्ट देखकर अपने जिले में निर्मित प्रोडक्ट को खरीद सके और जिले के उद्यमियों को उसका लाभ मिल सके। शामली में लगी इस प्रदर्शनी को देखने के लिए शामली के जनता पहुंच रही है।

Full View


उद्यम समागम एवं एक जनपद-एक उत्पाद (ODOP) (लौह कला) की प्रदर्शनी दो दिन तक चलेंगी जिसमें शामली जनपद में निर्मित विभिन्न प्रकार के उत्पादकों की प्रदर्शनी के पहले दिन करीब 74 स्टालों में एक जनपद एक उत्पाद में शामिल किए गए लौह कला के रिम धुरे, कृषि यंत्रों के करीब 30 से अधिक स्टाल लगाए गए थे। इसके अलावा सरकारी विभागों में स्वास्थ्य, शिक्षा, पशुपालन, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, कृषि, समाज कल्याण विभाग, डूडा आदि के साथ महिलाओं के स्वयं सहायता समूह के भी कई स्टाल लगाए गए थे।




 



कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने कार्यक्रम में उपस्थित उधमियों को संबोधित करते हुए जिले के उत्पादों की सराहना करते हुए बताया कि करीब दस वर्ष पहले वे हरियाणा में गए थे तो उन्होंने वहां गन्ने के जूस की मशीन देखी। छोटी मशीन देखकर उसके बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि यह मशीन शामली में बनती है और वहां से खरीदकर लाए थे। वे जब राजस्थान गए थे उन्होंने बुग्गी के पीछे शामली का नाम लिखा देखा तो उनका सीना गर्व से चौड़ा हो गया। इसी तरह के जिले के उत्पाद दूर-दूर तक फैलकर पहचान बनाए हुए है।





 


 

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष  पवन तरार  एवं भाजपा पश्चिम क्षेत्र उपाध्यक्ष  हरवीर मलिक जिलाधिकारी अभिषेक सिंह और एसपी अजय कुमार और शामली के गणमान्य नागरिक मौजूद थे।


Tags:    

Similar News