गन्ना विकास मंत्री सुरेश राणा ने थानाभवन के भनेड़ाउद्दा में राजकीय इण्टर कॉलेज का शिलान्यास किया
गन्ना विकास मंत्री ने सुरेश राणा ने कस्बा गढीपुख्ता में जल्द ही डिग्री कॉलेज बनाये जाने का आश्वासन दिया और ग्राम प्रधान विकास राणा द्वारा विद्यालय के लिए साढे़ आठ बीघा भूमि उपलब्ध कराने की सराहना और प्रशंसा की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी की प्राथमिकता ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षण संस्थाओं का निर्माण कराना है
शामली । गन्ना विकास मंत्री सुरेश राणा ने जनपद शामली के थानाभवन क्षेत्र के ग्राम भनेड़ाउद्दा में विधि-विधान से भूमि पूजन करते हुए राजकीय इंटर कालेज का शिलान्यास किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी की प्राथमिकता ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षण संस्थाओं का निर्माण कराना है, ताकि ग्रामों से बच्चों को शिक्षा के लिए दूर-दराज न जाना पड़े। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ घोषणा के क्रम में थानाभवन विधानसभा के ग्राम भनेड़ाउद्दा में 2.77 करोड़ की लागत से बनने वाले राजकीय इण्टर कॉलेज का शिलान्यास करते हुए गन्ना विकास मंत्री सुरेश राणा ने क्षेत्रवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार की प्राथमिकता सबका साथ सबका विकास व सबका विश्वास है। शिक्षा के बिना मनुष्य का जीवन अधूरा है।
थानाभवन विधानसभा क्षेत्र में बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने की समस्याओं के मद्देनजर राजकीय इंटर कॉलेज का निर्माण कराया जा रहा है।आसपास के क्षेत्रों का केन्द्र ग्राम भनेड़ाउद्दा रहा है,जिससे मानकपुर, गंदेवडा, सोहजनी, मानकपुर, मनट, मंटी एवं खेड़ा यारपुर सहित दर्जनों गांवों के छात्र छात्राओं को शिक्षा प्राप्त हो सकेगी।इसीलिए इसकी यहां स्थापना की गयी है। गन्ना विकास मंत्री ने सुरेश राणा ने कस्बा गढीपुख्ता में जल्द ही डिग्री कॉलेज बनाये जाने का आश्वासन दिया और ग्राम प्रधान विकास राणा द्वारा विद्यालय के लिए साढे़ आठ बीघा भूमि उपलब्ध कराने की सराहना और प्रशंसा की।
शामली जिलाधिकारी अखिलेश कुमार ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि वह स्वयं राजकीय इंटर कॉलेज के छात्र रहे हैं। उन्होंने क्षेत्रवासियों से बच्चों को शिक्षा दिलाने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि यह कॉलेज 18 माह में बनकर तैयार हो जायेगा।
शामली पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने क्षेत्रवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि विकास शब्द का अर्थ बताते हुए कहा कि वि से विकास, का से कानून व स संतुलन बनता है।
शामली के थानाभवन क्षेत्र के ग्राम भनेड़ाउद्दा में राजकीय इंटर कालेज का शिलान्यास के कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेन्द्र और संचालन आनंद पुंडीर ने किया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान विकास राणा, प्रधान ज्ञानसिंह, ठाकुर मानसिंह, लक्ष्मण कश्यप, योगेन्द्र, जोगेन्द्र लोनिया, राजेन्द्र भगत, ठाकुर. वीरेन्द्र सिंह,राजेन्द्र मादलपुर, ठाकुर श्यामसिंह, डा. विनोद, डा.बबली, चुन्नी राणा आदि मौजूद रहे।