शामली डीएम की अध्यक्षता में जिला उद्योग बंधु की बैठक आयोजित
अपर मुख्य अधिकारी द्वारा बताया गया कि औद्योगिक स्थान कंडेला में शामली स्टील्स के पास पानी निकासी हेतु ढाई सौ मीटर नाले के निर्माण का प्रस्ताव बोर्ड की बैठक में पास करा दिया गया है
शामली । कलेक्ट्रेट के सभागार में जिलाधिकारी अखिलेश सिंह की अध्यक्षता में जिला उद्योग बंधु की बैठक आयोजित की गई आयोजित बैठक में अपर मुख्य अधिकारी द्वारा बताया गया कि औद्योगिक स्थान कंडेला में शामली स्टील्स के पास पानी निकासी हेतु ढाई सौ मीटर नाले के निर्माण का प्रस्ताव बोर्ड की बैठक में पास करा दिया गया है अमर स्पेलिंग के पास ढाई सौ मीटर नाले का निर्माण टेक्निकल फीजिबिलिटी ना होने के कारण संभव नहीं हो पा रहा है ।
विद्युत विभाग से संबंधित समस्याओं में अधीक्षण अभियंता द्वारा विद्युत वितरण खंड में प्रथम व तृतीय खंड में आ रही फ्लकचुएशन की समस्या का निस्तारण अति शीघ्र कराने का आश्वासन दिया नगर पालिका परिषद के प्रतिनिधि आदेश सैनी द्वारा बताया गया कि नाले का निर्माण हो चुका है। अध्यक्ष महोदय द्वारा नगर पंचायत सर्वेक्षण कर समस्या का निस्तारण कराएं इन्वेस्टर्स समिट के अंतर्गत हस्तशिल्प कुल 13 इकाइयों में 7 इकाइयां उत्पादन मैं आ चुकी चुकी है चार इकाइयों के आवेदन पत्र निरस्त हो गए हैं शेष दो इकाइयों में उत्पादन अप्रैल तक हो जाएगा इस बैठक में एमएसएमई पॉलिसी 2017 के अंतर्गत प्राप्त होने वाले लाभ के बारे में उपायुक्त द्वारा सभी को अवगत कराया एक जनपद एक उत्पाद के अंतर्गत वित्त पोषण होने वाली इकाइयों के बारे में भी चर्चा की गई तथा उद्यमियों से अनुरोध किया गया कि यदि किसी को वित्त पोषण की आवश्यकता है तो उडुपी के अंतर्गत लोहा कला से संबंधित आवेदन करवाएं ।
इस अवसर पर उपायुक्त परमहंस मौर्य सहायक आयुक्त योग रामेंद्र कुमार अधीक्षण अभियंता विद्युत जेके पाल अधिशासी अभियंता विद्युत अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत विद्युत सुरक्षा अधिकारी अग्रणी जिला प्रबंधक शैलेश कुमार आईआईए के चेयरमैन अशोक मित्तल साइमा के अध्यक्ष अंकित गोयल एमओयू हस्ताक्षरित उद्यमी अनुज गर्ग अमर क्रिएशंस के उद्यमी आदि उपस्थित रहे।