माधव के आदेश पर 50 लाख रूपये की शराब नष्ट
सुकीर्ति माधव द्वारा माल निस्तारण के लिये आदेश दिये थे। इस आदेश पर थाना कैराना पुलिस ने 830 पेटी अवैध शराब नष्ट कराई है
शामली। पुलिस कप्तान सुकीर्ति माधव द्वारा माल निस्तारण के लिये आदेश दिये थे। इस आदेश पर थाना कैराना पुलिस ने 830 पेटी अवैध शराब नष्ट कराई है, जिसका बाजरू मूल्य 50 लाख रूपये आंका गया है। उन्होंने अवैध शराब को नष्ट कराये जाने में तेजी लाने के लिये निर्देश दिये हैं।
पिछले दिनों पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव द्वारा थानों के निरीक्षण में बढते हुए मुकदमाती मालों की संख्या के दृष्टिगत सभी थाना प्रभारियों को माल निस्तारित किये जाने हेतु आदेश दिये गये थे। जिससे कि थानों में माल निस्तारित होने से नये मालों के लिए जगह उपलब्ध रहे। इस क्रम में थाना कैराना द्वारा विभिन्न मुकदमों से संबंधित बरामद देशी एवं विदेशी अवैध शराब की कुल 830 पेटियों के संबंध में अभिलेखीकरण करते हुए न्यायालय को रिपोर्ट देकर माल नष्ट कराये जाने हेतु आदेश कराये गये। आदेश के अनुपालन में क्षेत्राधिकारी कैराना, तहसीलदार शामली, वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी, प्रभारी निरीक्षक कैराना एवं आबकारी निरीक्षक शामली की टीम द्वारा थाने के मालखाने से उक्त माल को निकलवाकर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए निर्जन स्थान पर ले जाकर नष्ट कराई गई। नष्ट शराब का बाजारू मूल्य करीब 50 लाख रुपये आंका गया है। पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव द्वारा थाना कैराना द्वारा कृत कार्यवाही का अनुसरण कर थानों में जमा अवैध शराब को नष्ट कराये जाने में तेजी लाये जाने के लिए कहा गया है।