मतदाताओं को लुभाने के लिए लगवाई एलईडी लाईट- पुलिस ने कर ली जब्त

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को जीतने के लिए मैदान में उतरे प्रत्याशी मतदाताओं को लुभाने में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ रहे हैं।

Update: 2021-04-20 12:42 GMT

शामली। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को जीतने के लिए मैदान में उतरे प्रत्याशी मतदाताओं को लुभाने में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ रहे हैं। मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए प्रधान पद के प्रत्याशी द्वारा लगवाई गई एलईडी व स्ट्रीट लाइटों को पुलिस ने जब्त करते हुये आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया है।   

एसपी सुकीर्ति माधव जनपद में चल रही त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की प्रक्रिया को शांति और निष्पक्षता के साथ संपन्न कराने में जुटे हुए हैं। एसपी के आदेशों पर मतदाताओं को प्रभावित करने वाले प्रत्याशियों के अलावा जोर जबरदस्ती दिखाने वाले उम्मीदवारों के खिलाफ पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई की जा रही है। थानाभवन पुलिस ने कस्बा जलालाबाद देहात के माजरा इरशादपुर में प्रधान पद के प्रत्याशी द्वारा समर्थकों के माध्यम से मतदाताओं को लुभाने के लिए आम रास्तों पर लगवाई गई एलईडी लाइट को पुलिस ने सूचना मिलते ही उतरवाकर जब्त कर लिया। इस दौरान पुलिस द्वारा रास्ते पर एलईडी लाइट लगा रहे आरोपियों के कब्जे से 10 स्ट्रीट लाइट, दो एलईडी लाइट, पेचकस, प्लस और टैप आदि सामान जब्त किया गया है। बरामद हुई एलईडी लाइटों व अन्य सामान के संबंध में पुलिस ने प्रधान पद के प्रत्याशी व उसके समर्थकों के विरूद्ध थाने पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए आवश्यक वैधानिक कार्यवाही शुरू कर दी है। थाना अध्यक्ष ने बताया कि प्रधान पद के प्रत्याशी महबूब पुत्र बाबू निवासी मौहल्ला शाह गाजीपुरा कस्बा जलालाबाद द्वारा आचार संहिता का उल्लंघन किया गया है। उसे पूर्व में ही कोर्ट में बाॅण्डाउन कराया गया है। इसकी शर्तों का उल्लंघन किए जाने की वजह से पुलिस द्वारा बाॅण्ड की धनराशि जब्त किए जाने की कार्यवाही हेतु रिपोर्ट संबंधित न्यायालय को भेजी जा रही है। उन्होंने बताया कि किसी को भी आचार संहिता का उल्लंघन कर मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश नहीं करने दी जाएगी।




 


Tags:    

Similar News