कैराना पुलिस ने किये 5 अपराधी गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव के नेतृत्व में थाना कैराना प्रभारी निरीक्षक प्रेमवीर सिंह राणा ने एक दिन में तीन गुडवर्क किये हैं

Update: 2021-06-11 10:53 GMT

शामली। पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव के नेतृत्व में थाना कैराना प्रभारी निरीक्षक प्रेमवीर सिंह राणा ने एक दिन में तीन गुडवर्क किये हैं। पहले गुडवर्क में 1 गैंगस्टर, दूसरे में 3 वाहन चोर व तीसरे गुडवर्क में 2 स्मैक तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की है। पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें कारागार की ओर रवाना कर दिया है।


पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव के आदेशानुसार चलाये जा रहे वांछितध्वारण्टी/गैंगस्टर अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के क्रम में थाना कैराना पुलिस द्वारा सूचना पर गैंगस्टर एक्ट में वांछित 1 गैंगस्टर तसव्वर को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है। अभियुक्त का नाम तसव्वर पुत्र हमीद निवासी ग्राम दभेड़ी थाना कैराना जनपद शामली है। गिरफ्तार अभियुक्त पर मुकमदा दर्ज कर कार्रवाई की है। गिरफ्तार गैंगस्टर के विरूद्ध जनपद के थाना कैराना पर अवैध हथियार रखने आदि के मामले दर्ज हैं। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक दिग्विजय सिंह, कांस्टेबल आशीष मौजूद रहे।


पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव के आदेशानुसार चलाये जा रहे चेकिंग संदिग्ध वाहन/व्यक्ति की गिरफ्तारी अभियान के अनुपालन में थाना कैराना पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान सूचना पर 03 वाहन चोरों को चोरी की मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है। आरोपियों का नाम सुफियान पुत्र साजिद निवासी मोहल्ला आलकलां थाना कैराना जनपद शामली, अफजाल पुत्र रफीक निवासी मोहल्ला आलकलां थाना कैराना जनपद शामल, फैजान पुत्र फरजन्द निवासी मोहल्ला आलकलां थाना कैराना जनपद शामली है। पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा बरामदा मोटरसाइकिल को सनोली जनपद पानीपत हरियाणा से चोरी करना बताया है। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे उपनिरीक्षक अखिलेश कुमार, हैड कांस्टेबल राशिद, कंवरपाल, मनीष कुमार शामिल रहे। 


पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव के आदेशानुसार चलाए जा रहे मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध अभियान के क्रम में थाना कैराना पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान सूचना पर 21 ग्राम अवैध स्मैक के साथ 02 अपराधियों को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है। अपराधियों का नाम इरशाद पुत्र यामीन निवासी ग्राम इस्सोपुर खुरगान थाना कैराना जनपद शामली, आदाब पुत्र कुरबान निवासी ग्राम खुरगान थाना कैराना जनपद शामली है। गिरफ्तार अपराधियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जरूरी कार्रवाई की है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक दिग्विजय, कांस्टेबल कपिल, मोहित शामिल रहे।

Tags:    

Similar News