महात्मा गांधी को हमारी सच्ची श्रद्धाजंलि तभी होगी जब हम उनके बताये मार्ग का अनुसरण करें : डीएम
जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में गांधी जयंती के अवसर पर महात्मा गांधी जी की 150वीं जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के शुभ अवसर पर झंडारोहण कर उनके चित्रों पर माल्यार्पण किया।राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के शुभ अवसर पर सिंगल यूज़ प्लास्टिक पर पूर्ण प्रतिबंध हस्ताक्षर अभियान चलाया गया।
शामली । जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में गांधी जयंती के अवसर पर महात्मा गांधी जी की 150वीं जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के शुभ अवसर पर झंडारोहण कर उनके चित्रों पर माल्यार्पण किया।राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के शुभ अवसर पर सिंगल यूज़ प्लास्टिक पर पूर्ण प्रतिबंध हस्ताक्षर अभियान चलाया गया।
जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने कहा कि महात्मा गांधी को हमारी सच्ची श्रद्धाजंलि तभी होगी जब हम उनके बताये मार्ग का अनुसरण करें। उन्होंने कहा कि गांधी जी का स्वच्छ भारत का स्वप्न को पूरा करने के लिए सभी को एक साथ जुटकर सहयोग करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि 'स्वच्छ' रहने से जहां हम कई प्रकार की गम्भीर बीमारियों से बचेंगे वहीं अपने नौनिहालों को भी स्वास्थ्य रख सकेंगे। उन्होंने कहा कि गांधी जी जिस बात का प्रण लेते थे उसे हर स्थिति में पूरा करने के लिए संकल्पबद्ध रहते थे।
हस्ताक्षर अभियान में जिलाअधिकारी, अपर जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारी, वाहन अधिकारियों तथा आम नागरिकों ने भी हस्ताक्षर किए वहीं इसी दौरान जिलाधिकारी ने चरखा भी चलाया साथ ही उन्होंने खादी आश्रम द्वारा लगाई गई स्टॉल का भ्रमण किया जिसमें खादी के कपड़ों के साथ कपड़ों का थैला आदि था इसी दौरान सहायता समूह द्वारा कपड़े का थैला जिलाधिकारी को भेंट किया जिलाधिकारी ने सहायता समूह की महिलाओं को कहा कि अधिक से अधिक कपड़ों का थैला बनाएं और बाजारों में भी इसका प्रयोग किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि आज से पॉलीथिन का प्रयोग पूर्णता प्रतिबंध हो गया है उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों तथा आम नागरिकों को सम्बोधित करते हुए यह बात कही।
उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी हमेशा सत्य के हिमायती रहें। उन्होंने कभी परवाह नहीं कि की उनके सत्य से सामने वाले पर क्या प्रभाव पड़ेंगा। उन्होंने जो संकल्प लिया उसे पूरा किया। उन्होंने कहा कि गांधी जी के स्वच्छत भारत के सपने को पूरा करने के लिए खुले में सर्वप्रथम जनपद शौच से मुक्त बना।
जिलाधिकारी ने कहा कि स्वच्छता किसी पेड़ की शाखाओं की तरह ही इस मिशन का भी मकसद भारत के हर-एक व्यक्ति को जोड़ना है, चाहे वो किसी भी व्यवसाय से हो। उन्होंने कहा कि इस अभियान को सफल बनाने के लिये सरकार ने सभी लोगों से आह्वान किया कि वो अपने आसपास और दूसरी जगहों पर साल में सिर्फ कुछ घंटें सफाई में लगाये तो निशिचत रूप से हम गांधी जी के स्वच्छ भारत के सपनें को साकार कर सकेंगे।
जिलाधिकारी ने कहा आज राष्ट्र देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की भी जयंती मना रहा है। उन्होंने कहा कि शास्त्री जी अनुशासन व सादगी की मिशाल है। उन्होंने कहा कि शास्त्री जी ने निष्ठापूर्वक ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्यों के निर्वाह को सदैव प्राथमिकता दी। लाल बहादुर शास्त्री सचमुच एक राजनेता न होकर एक जनसेवक थे जिन्होंने सादगीपूर्ण तरीके से और सच्चे मन से जनता के हित को सर्वोपरि समझते हुए निर्भीकतापूर्वक कार्य किया । वे जनता के लिए ही नहीं वरन् आज के राजनीतिज्ञों के लिए भी एक आदर्श हैं। यदि हम आज उनके आदर्शों पर चलने का प्रयास करें तो एक समृद्ध भारत का निर्माण संभव है
कलेक्ट्रेट सभागार में गांधी जयंती के अवसर पर महात्मा गांधी जी की 150वीं जयंती एवं लालबहादुर शास्त्री की जयंती के शुभ अवसर पर झंडारोहण कर उनके चित्रों पर माल्यार्पण किया|महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के शुभ अवसर पर सिंगल यूज़ प्लास्टिक पर पूर्ण प्रतिबंध हस्ताक्षर अभियान चलाया गया pic.twitter.com/qAtrZvupWT
— DM Shamli (@dm_shamli) October 2, 2019
जिलाधिकारी ने सिंगल यूज़ प्लास्टिक प्रदूषण को रोकने के लिए अधिकारियों व आमजन को शपथ दिलाई उन्होंने कहा मैं भारत का सच्चा एवं जिम्मेदार नागरिक होने के नाते प्लास्टिक प्रदूषण से भारत भूमि को मुक्त करने के लिए यह शपथ लेता हूं कि खरीदारी करते समय अपने स्वयं के कपड़ों का थैला या बैक का उपयोग करूंगा व खरीदे गए सामान के लिए दुकानदार से या किसी अन्य से प्लास्टिक के बैग या थैली की मांग नहीं करूंगा मैं खाने भोजन के लिए पुनः उपयोग में लाई जा सकने वाली क्राकरी की ही उपयोग करूंगा एवं सिंगल उपयोग के प्लास्टिक का आविष्कार करूंगा पानी के लिए भी मैं प्लास्टिक की बोतल के स्थान पर पुनः उपयोग हो सकने वाली कांच या स्टील आदि की बोतल का ही उपयोग करूंगा अपने देश के सभी प्राकृतिक संसाधनों जैसे नदियों तालाबों झीलों व समुद्रों आदि में किसी को भी प्लास्टिक सहित अन्य कचरे आदि को नहीं फेंकूँगा और नहीं किसी अन्य को फेकने दूंगा अपने समाज अपने घर विद्यालय कार्यस्थल पर किसी भी उत्सव के दौरान प्लास्टिक के बर्तनों जैसे प्लेटो चम्मच गिलास आदि का बहिष्कार करूंगा वह ऐसे उत्सवों आदि में पुनः उपयोग की जा सकने वाली क्राकरी के उपयोग को बढ़ावा दूंगा मैं यह भी शपथ लेता हूं कि मैं सप्ताह में 1 दिन कम से कम 10 लोगों को प्लास्टिक प्रदूषण की जानकारी दूंगा वह उनको भी सिंगल यूज़ प्लास्टिक के आविष्कार एवं कपड़े के थैले के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित करूंगा। इस दौरान सरस्वती विद्या मंदिर वैद्यनाथ इंटर कॉलेज के बच्चों ने गांधीजी की वेशभूषा धारण कर अपनी कला का प्रदर्शन किया साथ ही सभी ने पॉलिथीन न यूज करने की करने की शपथ ली जिलाधिकारी ने ध्वजारोहण किया तथा सभाकक्ष में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया इस दौरान बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अरविंद कुमार उप जिलाधिकारी संदीप कुमार तहसीलदार राजकुमार सदर अधिवक्ता बिजेंदर कुमार भट्टा यूनियन यूनियन के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह अधिवक्ता प्रदीप पवार अंकित गोयल बी आई ओ एन आई सी अश्वनी शर्मा विनोद अरोड़ा दिव्या वर्मा कार्यक्रम का संचालन डॉ अजय बाबू शर्मा ने किया।