जमाखोरी और मुनाफाखोरी कानूनन अपराध है : एसपी शामली

जिला शामली के एसपी विनीत जायसवाल ने अपने विडियो संदेश में व्यापारियों से व्यापार मंडल से किया अनुरोध ।;

Update: 2020-03-27 07:08 GMT
जमाखोरी और मुनाफाखोरी कानूनन अपराध है : एसपी शामली
  • whatsapp icon

शामली जिला शामली के एसपी विनीत जायसवाल ने अपने विडियो संदेश में  व्यापारियों से व्यापार मंडल से अनुरोध करते हुए कहा ~

नमस्कार ! मैं विनीत जायसवाल एसपी शामली आप सभी लोग अवगत हैं जनपद शामली में तीन हफ्तों के लिए लाॅक डाउन किया गया है सभी व्यापारियों बंधुओं से व्यापार मंडल से मेरा अनुरोध है मेरा यह संदेश सभी स्तर के थोक फुटकर खुदरा व्यापारी हैं उन तक पहुंचाया जाए कई जगह से यह शिकायत प्राप्त हो रही है कुछ व्यापारियों द्वारा अपने निजी स्वार्थ के लिए जो उचित मूल्य है आवश्यक वस्तुओं का ऊंची दरों में बढ़ाकर बेचा जा रहा है ...

देखिए एसपी शामली विनीत जायसवाल का वीडियो संदेश ~


Full View


यह एक चुनौती पूर्ण समय है जमाखोरी मुनाफाखोरी  और कालाबाज़ारी कानूनन अपराध है ।कोई भी व्यक्ति यदि ऐसा करता हुआ पाया जाएगा तो उसके विरुद्ध सख़्त कानूनी कार्यवाही होगी । यह समय "मौके" का फ़ायदा उठाने का नहीं अपितु एक दूसरे का सहयोग करने का है ।


Tags:    

Similar News