हर्ष फायरिंग करने वाला दूल्हा गिरफ्तार
शादी के दौरान घोड़ी पर बैठकर अवैध असलहा से फायरिंग करना दूल्हे को महंगा पड़ गया
शामली। शादी के दौरान घोड़ी पर बैठकर अवैध असलहा से फायरिंग करना दूल्हे को महंगा पड़ गया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी की पहचान कर ली और उसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
22 दिसम्बर को सोशल मीडिया पर अवैध असलहा से फायरिंग करते हुए दूल्हे का वीडियो वायरल हुआ था। उक्त वीडियो जनपद शामली के बाबरी थाना क्षेत्र का बताया जा रहा था। मामले की जानकारी होने पर बाबरी पुलिस ने वीडियो के आधार पर दूल्हे की पहचान करते हुए फायरिंग में शामिल अन्य आरोपियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज करते हुए उनकी तलाश शुरू कर दी थी। पुलिस ने इस मामले में आरोपी दूल्हे को आज मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर हिरनवाड़ा मोड से हिरासत में ले लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम मोहित पुत्र शिवकुमार उर्फ बंटी निवासी ग्राम गोगवान जलालपुर थाना बाबरी बताया। पुलिस ने आरोपी से 315 बोर का तमंचा व कारतूस भी बरामद किया है। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में नेमचंद सिंह थानाध्यक्ष बाबरी, उप निरीक्षक देशपाल सिंह, कांस्टेबिल सुमित कुमार शामिल रहे।
रिपोर्टः प्रवीण गर्ग