लाखों के गबन का आरोपी बैंक का पूर्व प्रबंधक पुलिस के हत्थे चढ़ा

आरोपी ने 9 खातेदारों के खातों में धनराशि हस्तान्तरित करके लाखों रुपये का गबन किया था।

Update: 2021-02-01 13:01 GMT

शामली। 13 लाख 63 हजार रुपये का गबन करने वाले बैंक के पूर्व प्रबंधक को पुलिस ने अरेस्ट कर जेल भेज दिया है। आरोप है कि आरोपी ने 9 खातेदारों के खातों में धनराशि हस्तान्तरित करके लाखों रुपये का गबन किया था।

पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव के निर्देशन में अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी विशेष कार्रवाई के चलते थानाभवन पुलिस को कामयाबी हासिल हुई। पुलिस ने बैंक खातों से गबन करने के आरोपी ओरियंटल बैंक ऑफ कामर्स भैंसानी इस्लामपुर के पूर्व प्रबंधक को गिरफ्तार कर दिया। 

गौरतलब है कि विगत 12 अगस्त 2018 को ओरियंटल बैंक आफ कामर्स शाखा भैंसानी इस्लामपुर थाना थानाभवन के मैनेजर नागेन्द्र कुमार ने बैंक के 9 खातेदारों के खातों से गबन करने की तहरीर दी थी। तहरीर में बताया गया था कि निवर्तमान बैंक मैनेजर अरविंद सिंह ने 13 लाख 63 हजार रुपये खातों में स्थानान्तरित करके गबन कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी। आज पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी अरविन्द सिंह पुत्र उमाशंकर निवासी जोनपुर हाल निवासी वीडीए काॅलोनी बड़ा लालपुर थाना शिवपुर वाराणसी को अरेस्ट कर लिया है। आरोपी को अरेस्ट करने वाली टीम में एसआई जितेन्द्र कुमार, विकास कुमार, कांस्टेबिल आशीष कुमार शामिल रहे।



Tags:    

Similar News