डीएम शामली को व्यापारी नेताओं ने बुके एवं प्रतीक चिन्ह देकर किया सम्मानित
शामली जसजीत कौर कोरोना काल में किये गये उत्कृष्ट कार्यो के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।;
शामली। जिलाधिकारी शामली जसजीत कौर कोरोना काल में किये गये उत्कृष्ट कार्यो के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
सोमवार को उ0 प्र0 उद्योग व्यापार संगठन मुजफ्फरनगर के वरिष्ठ नगर महामंत्री सरदार बलविंदर सिंह एवं विश्वकर्मा धीमान सेवा संघ के महासचिव नरेश कुमार विश्वकर्मा ने शामली पहुंचकर जिलाधिकारी जसजीत कौर को उनके द्वारा करोना काल में किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए बुके एवम प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया और उन्हें इस सराहनीय कार्य के लिए धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल एवं नगर अध्यक्ष राकेश त्यागी द्वारा जिलाधिकारी को व्यापारी नेताओं के माध्यम से भेजे बधाई संदेश में नववर्ष की शुभकामनाएं भी प्रेषित की गई। जिलाधिकारी जसजीत कौर ने इस सम्मान के लिए व्यापार संगठन को धन्यवाद दिया।