चोरी की वारदात से उठाया पर्दा- माल बरामद

आरोपी के पास चोरी का माल बरामद कर उसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है।

Update: 2021-02-06 12:13 GMT

शामली। एसपी सुकीर्ति माधव के निर्देशन में थाना थानाभवन पुलिस ने चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए एक शातिर चोर को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की है। पकड़ा गया आरोपी के दो साथी फरार है, जिनकी तलाश की जा रही है। आरोपी के पास चोरी का माल बरामद कर उसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है। 

थाना थानाभवन पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मौहल्ला बाबूपुरा दुलावा रोड़ से दुकान में नकब कर चोरी की घटना करने वाले शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से 1 कार की बैट्री, 2 मोटरसाइकिल की बैट्री, 1 छत पंखा, बिजली के तार के 4 बंडल, घटना में प्रयुक्त लोहे की रॉड, बसौली, अवैध तमंचा मय 2 जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किया है। आरोपी ने पुलिस को पूछताछ में अपना नाम कफिल उर्फ गोलू पुत्र वकील निवासी मौहल्ला बाबूपुरा कस्बा जलालाबाद थाना थानाभवन जनपद शामली और फरार आरोपियों का नाम व पता सलीम उर्फ अद्दा पुत्र तहसीन निवासी कोटला कस्बा जलालाबाद थाना थानाभवन जनपद शामली, मोहसीन पुत्र रहीश निवासी कोटला कस्बा जलालाबाद थाना थानाभवन जनपद शामली बताया है। पुलिस ने गिरफ्तार किया गया आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर उसे जेल भेज दिया है।

ज्ञात हो कि दिनांक 24/25 दिसम्बर 2020 की रात्रि वादी मुस्तकीम पुत्र मुस्तफा निवासी ग्राम नानू जलालाबाद थाना थानाभवन जनपद शामली की इकबाल मार्केट सहारनपुर रोड़ पर स्थित समर इन्टरप्राइज दुकान की दीवार में नकब लगाकर अज्ञात चोर द्वारा दुकान में रखे सामान चोरी किये जाने के सम्बन्ध में तहरीर दाखिल की थी। तहरीर के आधार पर थाना थानाभवन पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव ने चोरी की घटना की गम्भीरता के दृष्टिगत घटनाओं के शीघ्र अनावरण के लिये थाना थानाभवन पुलिस को निर्देशित किया था। पुलिस ने आज इस वारदात का खुलासा कर दिया है।

आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक सचिन पुनिया, हैड कांस्टेबल शहजाद अली, कांस्टेबल आशीष, गरीश शामिल रहे।



Tags:    

Similar News