प्रत्याशी का पुत्र शराब बांटते गिरफ्तार
प्रत्याशी का पुत्र अपनी माता के समर्थन में वोट करने के लिए वितरित कर रहा 23 पेटी अवैध शराब सहित गिरफ्तार किया गया है;
शामली। उत्तर प्रदेश में शामली के थाना कांधला पुलिस द्वारा ग्राम इस्लामपुर घसौली में प्रधान पद प्रत्याशी का पुत्र अपनी माता के समर्थन में वोट करने के लिए वितरित कर रहा 23 पेटी अवैध शराब सहित गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस सेल से आज प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना कांधला क्षेत्र के गांव इस्लामपुर घसौली में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए प्रधान पद प्रत्याशी द्वारा शराब वितरित किए जाने की सूचना प्राप्त हुई। थाना कांधला पुलिस द्वारा गांव इस्लामपुर घसौली में तत्काल पहुंचकर प्रधान पद प्रत्याशी मीना का पुत्र इंतज़ार व उनके समर्थकों द्वारा उसके समर्थन में वोट करने हेतु वोटरों को घर बुलाकर एवं वोटरों के घर जाकर शराब वितरित किये जाते हुए पाया गया ।
छापेमारी में प्रत्याशी के पुत्र इन्तजार को 23 पेटी अवैध शराब सहित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
वार्ता