शादी के एक माह बाद प्रेमी संग भागी दुल्हन गिरफ्तार

शादी के एक माह बाद ससुरालियों को बेहोश कर जेवरात लेकर प्रेमी के संग फरार होने वाली दुल्हन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।;

Update: 2020-12-31 14:26 GMT

शामली। शादी के एक माह बाद ससुरालियों को बेहोश कर जेवरात लेकर प्रेमी के संग फरार होने वाली दुल्हन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं दुल्हन के प्रेमी की तलाश में पुलिस का दबिश अभियान जारी है।  

जानकारी के अनुसार विगत 25 नवम्बर को शामली कोतवाली क्षेत्र के गांव निवासी युवती की शादी बड़ौत जनपद के गांव निवासी युवक के साथ हुई थी। शादी के एक माह बाद ही नवविवाहिता अपने ससुरालियों को रात्रि में नशीला पदार्थ खिलाकर घर में रखे सोने-चांदी के जेवर लेकर अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई थी। इस संबंध में 26 दिसम्बर को कोतवाली शामली पर तहरीर दी गई थी।


पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी थी। पुलिस ने आज फरार हुई नवविवाहिता को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसके प्रेमी की तलाश में पुलिस का दबिश अभियान जारी है। विवाहिता को गिरफ्तार करने वाली टीम में एसआई जवाहर लाल तोमर, कांस्टेबिल विपिन, महिला कांस्टेबिल ज्योति शामिल रहीं। 



Tags:    

Similar News