हमलावर बंदरों से घिरी भाजपा नेता की पत्नी की छत से गिरकर मौत
छत के ऊपर कपड़े सुखाने के लिए गई भाजपा नेता की पत्नी को बंदरों ने घेर लिया
शामली। छत के ऊपर कपड़े सुखाने के लिए गई भाजपा नेता की पत्नी को बंदरों ने घेर लिया। हमलावर हुए बंदरों की दहशत के चलते भाजपा नेता की पत्नी का पैर फिसल गया और वह छत से नीचे गिर गई। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। भाजपा नेता की पत्नी की बंदरों के हमले में मौत हो जाने की जानकारी से इलाके में दहशत पसर गई। आनन-फानन में परिजनों द्वारा अस्पताल ले जाई गई महिला को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया है। उनकी मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों में बुरी तरह से कोहराम मच गया है।
मंगलवार को जनपद निवासी पूर्व मंत्री व पूर्व सांसद स्वर्गीय बाबू हुकुम सिंह के भतीजे एवं वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल चौहान की पत्नी 50 वर्षीय सुषमा देवी सबेरे के समय तकरीबन 7 बजे अपनी छत पर किसी काम से गई हुई थी। इसी दौरान बंदरों के एक झुंड ने उन पर हमला बोल दिया।
बंदरों से बचने के प्रयास में सुषमा मकान की दूसरी मंजिल से नीचे गिर गईं। अधिक ऊंचाई से गिरने से वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। शोर सुनाई देने पर परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और उन्हें शामली में एक निजी हॉस्पिटल ले गए। जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
ज्ञात रहे कि शामली जिला तो बन गया है, लेकिन शामली के आसपास के क्षेत्रों व कस्बों में नगर वाली कोई भी सुविधा आज तक लोंगो को हासिल नही हो सकी है। कैराना में काफी समय से बंदरो का आतंक है और कई लोग अभी तक बंदरो के आतंक का शिकार हो चुके हैं। अगर मूलभूत सुविधा की बात करे तो कैराना में पानी, बिजली, सड़क सब कुछ गड़बड़ है न लोंगो को सरकारी लाइन से पानी ही सही मिल पाता है न बिजली कई कई घण्टे पानी बिजली नदारत रहते हैं। ऊपर से बंदरो का आतंक है। छत पर महिला या बच्चा तो जा ही नही सकते है। एक मर्द जाएगा तो वह भी हाथ मे लठ लेकर।