पुलिस अभिरक्षा से अभियुक्त को छुड़ाने वाले अरेस्ट
पुलिस अभिरक्षा से आरोपी को छुड़ाकर भगाने वाले दो आरोपियों को आज कैराना पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
शामली। पुलिस अभिरक्षा से आरोपी को छुड़ाकर भगाने वाले दो आरोपियों को आज कैराना पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपियों के पांच साथियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव के निर्देशानुसार अपराधियों की धरकपड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के दौरान कैराना पुलिस ने चैकिंग के दौरान कैराना तिराहा से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
गौरतलब है कि विगत 13 अक्टूबर को एसआई रामेश्वर थाना शाहबाद जनपद कुरूक्षेत्र हरियाणा ने कैराना थाने पर तहरीर दी थी। तहरीर में बताया गया था कि एक मामले में आरोपी सोनू उर्फ कुबार पुत्र रहीसू निवासी बेगीनाजर थाना गंगोह जनपद सहारनपुर को पुलिस अभिरक्षा में सामान बरामदगी के लिए कैराना थाना क्षेत्र के गांव छोटा रामड़ा में लाया गया था। आरोपी सोनू को गांव में कुछ लोगों ने पुलिस अभिरक्षा से छुड़ाकर भगा दिया था। एसआई द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी थी।
कैराना पुलिस द्वारा आरोपी को छुड़ाने वाले पांच आरोपियों को पूर्व में ही जेल भेजा जा चुका है। वहीं फरार दोनों आरोपियों शमशाद पुत्र मीदा, हमीद पुत्र नवीद निवासीगण ग्राम रामड़ा थाना कैराना जनपद शामली को आज गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में एसआई सचिन कुमार, कांस्टेबिल नीरज, संजीव राणा शामिल रहे।