चाकू के साथ पशु चोर हुआ गिरफ्तार
पुलिस ने पशु चोर गिरोह के सक्रिय सदस्य को सूचना के आधार पर चाकू के साथ गिरफ्तार कर लिया।
शामली। पुलिस ने पशु चोर गिरोह के सक्रिय सदस्य को सूचना के आधार पर चाकू के साथ गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया आरोपी पुलिस से हुई मुठभेड़ के दौरान फरार हो गया था, जबकि उसके चार साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।
जानकारी के अनुसार एसपी सुकीर्ति माधव के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत बाबरी पुलिस ने सूचना के आधार पर लोई नहर पुल के पास से चाकू के साथ एक आरोपी बीर सैन पुत्र महेन्द्र निवासी ग्राम बसेड़ा थाना कैराना को गिरफ्तार कर लिया। ज्ञातव्य है कि विगत 18 दिसम्बर को सुरेन्द्र सिंह पुत्र जगमाल निवासी ग्राम कैड़ी थाना बाबरी के घर से 2 भैंस व एक भैंसा चोरी हो गये थे। पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी थी। मामले के खुलासे के लिए थाना बाबरी एवं थानाभवन की संयुक्त टीम गठित की गई थी।
संयुक्त टीम ने मुठभेड़ के दौरान पशु चोरी की घटना के चार आरोपी इंतजार, रूस्तम उर्फ काला, नवाब अली व मुनव्वर का गिरफ्तार कर लिया था। इस दौरान दो आरोपी फरार हो गये थे। फरार हुए आरोपियों में से आस मौहम्मद पुत्र नफीस को पुलिस ने 19 दिसम्बर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, जबकि बीर सैन पुत्र महेन्द्र निवासी ग्राम बसेड़ा थाना कैराना फरार चल रहा था। देर रात्रि पुलिस ने बीरसैन को भी गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के विरूद्ध धारा 457, 380, 411 के तहत पूर्व में मुकदमा दर्ज है। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक आनंद कुमार, कांस्टेबिल सुमित व कपिल शामिल रहे।