अपर जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट के कार्यालयों का किया औचक निरीक्षण

अपर जिलाधिकारी अरविंद कुमार सिंह ने राजस्व लेखाकार, रिकॉर्ड रूम, संग्रह कार्यालय, नजारत, आदि अनुभागों का निरीक्षण किया।

Update: 2020-02-17 12:25 GMT

शामली  अपर जिलाधिकारी अरविंद कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर  कार्यालय का औचक निरीक्षण किया।




 



इस दौरान वह कलेक्ट्रेट के सभी अनुभाग कार्यालयों में पहुंचकर संबंधित पत्रावलियों का अवलोकन किया। साथ ही कर्मियों को समय रहते कार्य को पूरा करने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि अनुभाग कार्यालयों में सफाई व्यवस्था का अभाव कतई नहीं होना चाहिए। उन्होंने 3 से 5 वर्ष न्यायिक पत्रावलीओ को जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए।




 


अपर जिलाधिकारी अरविंद कुमार सिंह ने राजस्व लेखाकार, रिकॉर्ड रूम, संग्रह कार्यालय, नजारत, आदि अनुभागों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न पटलों पर संबंधित जानकारी ली और पत्रावलियों को देखा। उन्होंने संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।





 


अपर जिलाधिकारी ने कर्मचारियों से कहा कि वह लोग अपने-अपने अनुभागों से संबंधित पत्रावलियों के रख-रखाव को और बेहतर करें। उन्होंने कहा कि 3 साल से पुरानी न्यायिक पत्रावलीओं को गुण दोष के आधार पर जल्द से जल्द निस्तारण के निर्देश दिए। कोई भी पत्रावली अधिक समय तक लंबित नहीं होनी चाहिए। उन्होंने। निर्देश दिए कि परवाना रजिस्टर सही ढंग से बनाया जाए।





 


इस अवसर पर तहसीलदार राजकुमार आदि उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News