90 ग्राम चरस के साथ आरोपी गिरफ्तार

मादक पदार्थों के तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने 90 ग्राम चरस के साथ एक आरोपी को हिरासत में ले लिया।;

Update: 2020-12-22 13:54 GMT
90 ग्राम चरस के साथ आरोपी गिरफ्तार
  • whatsapp icon

शामली। मादक पदार्थों के तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने 90 ग्राम चरस के साथ एक आरोपी को हिरासत में ले लिया। लिखापढ़ी करने के बाद पुलिस ने उसे जेल भेज दिया।

जानकारी के अनुसार एसपी के आदेश पर मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत शामली कोतवाली पुलिस को सूचना कि मौहल्ला सरवरपीर के पास एक व्यक्ति मादक पदार्थों की बिक्री करने की फिराक में है। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और आरोपी को हिरासत में ले लिया।

पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली, तो उसके पास से 90 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम उमरदराज उर्फ हुक्का पुत्र रहीस निवासी मौहल्ला सरवरपीर शामली बताया। पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक दिनेश कुमार व कांस्टेबिल मोहित शामिल रहे।



Tags:    

Similar News