125 ग्राम चरस के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार

पुलिस ने सूचना के आधार पर 125 ग्राम चरस के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया है।;

Update: 2020-12-18 13:56 GMT

शामली। पुलिस ने सूचना के आधार पर 125 ग्राम चरस के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया है। लिखापढ़ी के बाद पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है। पकड़े गये आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी मुकदमा दर्ज है। 

जानकारी के अनुसार पुलिस कप्तान सुकीर्ति माधव के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत शामली कोतवाली पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बरखंडी रोड पर एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए रोका। पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली, तो उसके पास से 125 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम समीर उर्फ इस्लाम मंसूरी पुत्र नफीस निवासी मौहल्ला लौहारी गेट थाना कोतवाली शामली हाल पता हाजी काॅलोनी सरकारी क्वार्टर सरवरपीर थाना कोतवाली बताया। पुलिस के अनुसार उस पर पूर्व में भी मुकदमा दर्ज है। पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक सत्यनारायण दहिया, हैड कांस्टेबिल जगदीश प्रसाद, कांस्टेबिल भानू कुमार शामिल रहे। 

Tags:    

Similar News