6 वांछित आरोपी अरेस्ट

पुलिस ने तमाम आरोपियेां के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें कारागार की सींखचों के पीछे डाल दिया है।

Update: 2021-06-20 07:44 GMT

शामली। पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव के निर्देशन में थाना कांधला पुलिस ने कस्बा एलम में दो पक्षों में हुए झगड़े में वांछित 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तमाम आरोपियेां के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें कारागार की सींखचों के पीछे डाल दिया है।

पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव के आदेशानुसार चालाये जा रहे वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के क्रम में थाना कांधला पुलिस द्वारा कस्बा एलम में दो पक्षों में हुए झगड़े में वांछित 6 आरोपियों को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है। आरोपियों का नाम आमिल पुत्र लियाकत उर्फ छंगा, इनाम उर्फ मंटा पुत्र जमील, फोना पुत्र अनीस उर्फ कल्ल, साबिर पुत्र लियाकल उर्फ छंगा, शाकिर पुत्र नान, शाहरूख पुत्र नानू निवासी कस्बा एलम थाना कांधला जनपद शामली है। पुलिस ने तमाम आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है।

ज्ञात हो कि दिनांक 28.05.2021 को थाना कांधला पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि मोहल्ला जवाहर नगर कस्बा एलम में दो पक्षों में पूर्व में हुए विवाद को लेकर आपसी झगड़ा हो रहा है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर दोनों पक्षों के लोग भागने लगे, जिस पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए दोनों पक्षों के 03 अभियुक्तों जाकिर पुत्र मोमीन, वसीम पुत्र सईदू व इरफान पुत्र नानू को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार दबिशे दी जा रही है।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार, हैड कांस्टेबल हरेन्द्र सिंह, कांस्टेबल विकास कुमार, मनोज कुमार, आदेश कुमार, अरूण कुमार मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News