ढेर होने के डर से हाथ उठाकर थाने पहुंचे 4 गैंगस्टर

गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे में वांछित चल रहे चार आरोपी निवासीगण ग्राम रामडा कैराना कोतवाली गेट पर पहुंचे

Update: 2021-08-08 08:44 GMT

शामली। गिरफ्तारी और पुलिस की ताबड़तोड़ कानूनी कार्यवाही के दबाव में आकर चार गैंगस्टरों ने हाथ उठाकर थाने पहुंचकर अपराधों से तौबा करते हुए पुलिस के सम्मुख आत्मसमर्पण कर दिया है।

गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे में वांछित चल रहे चार आरोपी गुफरान, एहसान, इरफान व जुल्फान निवासीगण ग्राम रामडा कैराना कोतवाली गेट पर पहुंचे। जहां पर चारों ने अपने हाथ ऊपर किए और पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। इस दौरान चारों गैंगस्टर ने कहा कि वह अपराधों से तौबा करते हैं और उन्होंने आगे से अपराध ना करने की कसम भी खाई। सीओ जितेंद्र कुमार ने बताया है कि गिरफ्तारी और अन्य कानूनी कार्रवाई के पुलिस के निरंतर दबाव में आकर चार गैंगस्टर ने स्वयं कोतवाली में पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया है। थाने पहुंचकर पुलिस के सामने हथियार डालने वाले गैंगस्टर के खिलाफ थाने पर बलवा और हत्या का प्रयास आदि धाराओं में पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं। जिन पर अंकुश लगाने के लिए आरोपियों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही की गई थी। पुलिस ने आत्मसमर्पण करने वाले चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनका चालान कर जेल भेज दिया है।

Tags:    

Similar News