मुठभेड़ में 3 वांछित चोर गिरफ्तार

पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी का माल, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल एवं अवैध हथियार बरामद किये हैं।

Update: 2021-07-17 13:37 GMT

शामली। पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव के निर्देशन में थाना कांधला पुलिस द्वारा चोरो से हुई मुठभेड में तीन वांछित आरोपियों को अरेस्ट किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी का माल, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल एवं अवैध हथियार बरामद किये हैं।

पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव के आदेशानुसार चोरी की घटनाओं के अनावरण एवं चोरी में लिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थानाभवन पुलिस की ग्रांम हरड़ फतेहपुर के जंगल में चोरो के साथ हुई मुठभेड़ में 3 चोरों को चोरी के माल, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल एवं अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों का नाम बसन्त पुत्र पाल निवासी मोहल्ला छिपियान थाना थानाभवन जनपद शामली‚ अमरीश पुत्र नानक निवासी ग्राम आबादगढ थाना थानाभवन जनपद शामली‚ शादान पुत्र वसीम निवासी मोहल्ला खैल थाना थानाभवन जनपद शामली है। पुलिस ने गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थानाभवन पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की है। आरोपियों से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल एवं अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। पुलिस का पूछताछ में आरोपियों ने अपराध करने का तरीका बताया कि उनके द्वारा उक्त बैग मोटरसाइकिल के पास कोई न होने पर चुरा लिया गया था, जिसमे से उन्होंने प्राप्त नकदी को खर्च कर दिया व एक मोबइल को नहर में फैक दिया था।

ज्ञात हो कि दिनांक 02 जुलाई 2021 को विकास कुमार पुत्र लक्ष्मीचन्द निवासी ग्राम ताजपुर थाना नांगल जनपद सहारपुर द्वारा किसी निजी काम से आबादगढ़ से मादलपुर जाते समय रास्ते में शौच लगने पर मोटरसाइकिल पर बैग टांग कर शौच करने जाने एवं वापस आने पर अज्ञात चोर द्वारा बैग चोरी कर लिये जाने के सम्बन्ध में थानाभवन पर तहरीर दाखिल की गयी। दाखिला तहरीर के आधार पर थानाभवन पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक कमल किशोर‚ हैड कांस्टेबल प्रताप शर्मा, कांस्टेबल अमित तोमर, गुलफाम, जयकुमार शामिल रहे।

Tags:    

Similar News