मुठभेड के बाद 25 हजारी अंतर्राराज्यीय लुटेरा गिरफ्तार

आरोपी के कब्जे लगभग एक किलो चरस बरामद हुई है।;

Update: 2021-01-01 11:54 GMT

शामली। मंदिर से पूजा अर्चना कर लौट रही महिला से अपने साथी के साथ बाईक पर सोने की चैन लूटकर फरार हुए पच्चीस हजार रूपये के ईनामी अंतर्राज्यीय लूटेरे को पुलिस ने गुरूद्वारा तिराहे पर हुई मुठभेड के बाद गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे लगभग एक किलो चरस बरामद हुई है। 


पुलिस अधीक्षक शामली सुकीर्ति माधव के आदेशानुसार चलाये जा रहे इनामी व वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के अभियान के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक शामली के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल नेतृत्व में थाना आदर्शमण्डी पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर गुरूद्वारा तिराहा से थाना आदर्शमण्डी से लूट व मुठभेड़ में वांछित 25,000- रुपये के इनामी अन्तर्राज्यीय अपराधी को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है। जिसके कब्जे से 600 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई है । गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना आदर्शमण्डी पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।


गौरतलब है कि वर्ष 2020 की 25 जुलाई को थाना आदर्शमण्डी क्षेत्र के मौहल्ला रेलपार में सुबह करीब 10.15 बजे मंदिर से लौट रही एक महिला से बाईक सवार दो बदमाशों द्वारा महिला से सोने की चैन लूट ली गई थी। पीडिंता की तहरीर के आधार पर थाना आदर्शमण्डी पर सुसंगत धाराओं मे अभियोग पंजीकृत किया गया था। पुलिस अधीक्षक शामली द्वारा घटना के शीघ्र अनावरण हेतु क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व मे टीमों का गठन किया गया था। पुलिस ने तत्परता से कार्यवाही करते हुये घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज आदि की सहायता से महिला से लूट करने वाले बदमाशों के संबंध में महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्रित किये गये थे।


लूट की इस वारदात में शामिल एक लुटेरा विकास पुत्र जोगेन्द्र कश्यप निवासी ग्राम लक्ष्मणपुरा थाना झिंझाना जनपद शामली को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। जबकि शातिर अंतर्राज्यीय अपराधी चमन बावरिया अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया था। जिसकी गिरफ्तारी न होने पर पुलिस अधीक्षक शामली द्वारा 25000- का इनाम घोषित किया गया था। कई टीम द्वारा लगातार इस शातिर अपराधी का सुराग लगाया जा रहा था। पुलिस ने अथक प्रयास के बाद आखिरकार अंतर्राज्यीय शातिर अपराधी 25000 हजार के ईनामी चमन बावरिया को 600 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार कर ही लिया।



Tags:    

Similar News