महिला से 2 लाख हड़पने वाला अरेस्ट

लालच देकर महिला से दो लाख रुपये की धनराशि हड़पने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।;

Update: 2021-01-08 12:52 GMT

शामली। लालच देकर महिला से दो लाख रुपये की धनराशि हड़पने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।


पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव के निर्देशन में अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत पुलिस ने महिला से 2 लाख रुपये हड़पने के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गौरतलब है कि विगत 2 अक्टूबर को मांगी देवी पत्नी मुकेश कुमार द्वारा पुलिस को तहरीर देते हुए बताया गया था कि नफीस ने उसे लालच देकर उससे दो लाख रुपये हड़प लिये हैं। पुलिस ने महिला द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी थी। 


तभी से पुलिस सर्विलांस के सहारे आरोपी की तलाश कर रही थी। इसी कड़ी में पुलिस ने आज आरोपी नफीस पुत्र मौ. हुसैन निवासी ग्राम कुसलिया थाना मंसूरी जनपद गाजियाबाद हाल पता ग्राम खंदरावली थाना किठौर जनपद मेरठ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी को गिफ्तार करने वाली टीम में एसआई बच्चू सिंह, कांस्टेबिल जयकुमार, मोनू कुमार शामिल रहे। 

Tags:    

Similar News