10 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

पुलिस ने लुटेरे के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया है

Update: 2021-06-08 13:31 GMT

शामली। पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव की अगुवाई में थाना कैराना व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा मुठभेड़ ट्रक लूट की घटना में फरार 10 हजार रूपये का इनामी लुटेरे को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने लुटेरे के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया है।

पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव के आदेशानुसार चलाये जा रहे वांछित/वारण्टी/इनामी अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक शामली के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी कैराना के कुशल नेतृत्व में थाना कैराना पुलिस व एसओजी की टीम द्वारा कैराना बाईपास पर हुई ट्रक लूट की घटना में संलिप्त रहे लुटेरे को पुलिस मुठभेड़ के दौरान फरार 10,000 रूपये का इनामी अभियुक्त को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम दीपक गोयल पुत्र राजकुमार निवासी पश्चिमी पछावा कस्बा व थाना बुढाना जनपद मुजफ्फरनगर है।

ज्ञात हो कि दिनांक 05.02.2021 को थाना कैराना क्षेत्रान्तर्गत कैराना बाईपास से ट्रक लूट की घटना हुई थी, जिसके संबंध में वादी बिजेद्र द्वारा थाना कैराना पर लिखित तहरीर दाखिल की गई थी। दाखिला तहरीर के आधार पर थाना कैराना पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था, जिसके क्रम में थाना कैराना पुलिस एवं एसओजी शामली द्वारा कार्यवाही करते हुए 06 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है । जबकि दीपक गोयल फरार चल रहा था। अभियुक्त दीपक गोयल जनपद शामली के अतिरिक्त जनपद मुजफ्फरनगर से भी वांछित चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक शामली द्वारा 10 हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया था।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसओजी उपनिरीक्षक विरेन्द्र कसाना, थाना कैराना से उपनिरीक्षक जयसिंह नागर, हैड कांस्टेबल नितिन मलिका, राजू त्यागी, प्रवीण कुमार, कांस्टेबल मोहित कुमार, राहुल कुमार शामिल रहे।

Tags:    

Similar News