सैनिक स्कूल अमेठी शैक्षिक सत्र 2020-21 हेतु कक्षा 6 में प्रवेश के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित
जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने बताया कि सैनिक स्कूल अमेठी जोकि रक्षा मंत्रालय से सम्बध्द है।
शामली ।जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने बताया कि सैनिक स्कूल अमेठी जोकि रक्षा मंत्रालय से सम्बध्द है। इस विद्यालय का प्रथम सत्र 2020-21 से शुरू होने जा रहा है। उन्होंने बताया कि यह भारत सरकार एवं राज्य सरकार की ऐसी परियोजना है जिससे उत्तर प्रदेश के गांव में रहने वाले बच्चों को समग्र विकास का एक सुनहरा अवसर प्रदान हो सकेगा। आगामी सत्र कक्षा 6 की प्रवेश परीक्षा रजिस्ट्रेशन का कार्य दिनांक 16.10.2019 से प्रारम्भ किया गया है। जिसकी अन्तिम तिथि 31 अक्टूबर, 2019 सुनिश्चित की गयी है।
1.सैनिक स्कूल अमेठी (उत्तर प्रदेश) में शैक्षिक सत्र 2020-21 हेतु कक्षा 6 में प्रवेश के लिए निम्नानुसार केवल बालक अभ्यर्थियों से अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा जो कि दिनांक 05 जनवरी, 2020 को होनी है, में सम्मिलित होने के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किये जा रहे है।
कक्षा योग्यता प्रवेश प्रक्रिया कुल सीटें
6 (छः) केवल बालक अभ्यर्थी जो 31 मार्च, 2020 को 10 वर्ष से 12 वर्ष के मध्य हो। लिखित परीक्षा
(ओ0एम0आर0) उत्तर पुस्तिका पर आधारित होगी जिसमें अनेक वैकल्पिक उत्तरों में से सही उत्तर का चुनाव करना होगा) तथा चिकित्सा जाँच। 90 (नब्बे) सीटें
2.आवेदन कैसे करेंः ऑनलाइन आवेदन पत्र दिनांक 16 अक्टूबर, 2019 से 31 अक्टूबर, 2019 तक सैनिक स्कूल सोसाइटी की वेबसाइट (sainikschooladmission.in) पर उपलब्ध होंगे। ऑनलाइन पंजीकरण शुल्क निम्न प्रकार से होगाः-
(क) सामान्य/रक्षा कर्मियों के लिए -400/-रू0
(ख) अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के लिए -250/-रू0
3.आरक्षणः कुल सीटों में से 15ः सीटें अनुसूचित जाति तथा 7.5ः सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है। शेष सीटों मे से 67ः सीटें उत्तर प्रदेश राज्य के स्थायी निवासियों तथा 33ः सीटें दूसरें राज्यों/केन्द्र शासित प्रदेशों के लिए आरक्षित है। इन सीटों में से प्रत्येक संवर्ग में 25ः सीटें सेवारत एवं पूर्व रक्षा सैनिकों के हेतु आरक्षित है।